Makar Sankranti Wishes in Hindi: सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करते ही देशभर में मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है। इस साल 14 जनवरी 2026 को मकर संक्रांति है। यह दिन नई शुरुआत, सकारात्मक ऊर्जा और जीवन में अच्छे बदलावों का प्रतीक माना जाता है। मान्यता है कि, इस दिन सूर्य उपासना और दान-दक्षिणा करने से सुख-समृद्धि और वैभव बढ़ता है। शास्त्रों की मानें, तो मकर संक्रांति पर तिल-गुड़ का लेन-देन, तिल से मालिश और खिचड़ी सेवन का विशेष महत्व होता है। यह रिश्तों में मिठास, प्रेम और आपसी भाईचारे का संदेश देता है। इसके अलावा मकर संक्रांति को उत्तरायण भी कहा जाता है, क्योंकि सूर्य उत्तर दिशा की ओर अग्रसर होते हैं। वहीं इस दिन देशभर में पतंग उड़ाने की रौनक भी हर तरफ दिखाई देती हैं और सभी एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हुए इस खास दिन को और भी यादगार बनाते हैं। ऐसे में आप भी इन संदेशों के जरिए अपने परिवार और दोस्तों को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं।
{"_id":"6965fd0204510b575605da08","slug":"makar-sankranti-2026-wishes-messages-wallpaper-greetings-images-and-whatsapp-status-in-hindi-2026-01-13","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Makar Sankranti Wishes 2026: ऊंची पतंग और खुला आकाश... मकर संक्रांति पर चारों ओर छाए हर्षोल्लास","category":{"title":"Festivals","title_hn":"त्योहार","slug":"festivals"}}
Makar Sankranti Wishes 2026: ऊंची पतंग और खुला आकाश... मकर संक्रांति पर चारों ओर छाए हर्षोल्लास
धर्म डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: मेघा कुमारी
Updated Wed, 14 Jan 2026 05:56 AM IST
सार
Makar Sankranti Wishes in Hindi: खिचड़ी का पर्व मकर संक्रांति आज मनाया जा रहा है। ऐसे में आप इन संदेशों के जरिए अपने परिवार और दोस्तों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
विज्ञापन
Makar Sankranti Wishes in Hindi
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
Makar Sankranti Wishes
- फोटो : अमर उजाला
मकर संक्रांति के इस अवसर पर,
ईश्वर आपको अच्छा स्वास्थ्य,
और धन प्रदान करें।
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
ईश्वर आपको अच्छा स्वास्थ्य,
और धन प्रदान करें।
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
विज्ञापन
विज्ञापन
Makar Sankranti Wishes
- फोटो : अमर उजाला
बासमती चावल हों और उड़द की दाल,
घी की महकती खुशबू हो और आम का अचार,
दही बड़े की सुगंध के साथ हो अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप सभी को खिचड़ी का ये त्योहार।
मकर संक्रांति की आपको हार्दिक शुभकामनाएं।
घी की महकती खुशबू हो और आम का अचार,
दही बड़े की सुगंध के साथ हो अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप सभी को खिचड़ी का ये त्योहार।
मकर संक्रांति की आपको हार्दिक शुभकामनाएं।
Makar Sankranti Wishes
- फोटो : अमर उजाला
पतंगों का नशा, मांझे की धार
सर्दी की मार,फिर भी दिल है बेकरार
मुबारक हो आपको पतंगों का त्योहार।
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
सर्दी की मार,फिर भी दिल है बेकरार
मुबारक हो आपको पतंगों का त्योहार।
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
विज्ञापन
Makar Sankranti Wishes
- फोटो : अमर उजाला
ऊंची पतंग और खुला आकाश
संक्रांति पर छाए हर्षोल्लास।
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
संक्रांति पर छाए हर्षोल्लास।
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं