सब्सक्राइब करें

Tulsi Plant: पूरी तरह सूख जाए तुलसी का पौधा तो क्या करें? जानिए शास्त्रों में बताए गए विसर्जन के नियम

धर्म डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति मेहरा Updated Wed, 14 Jan 2026 12:28 PM IST
सार

What To Do If The Tulsi Plant Dries Up: कई बार जब तुलसी का पौधा सूख जाता है, तो लोग अनजाने में उसे कूड़े में फेंक देते हैं, या उसे अन्य बेकार वस्तुओं के पास रख देते हैं, जो धार्मिक दृष्टि से गलत माना गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि पूरी तरह सूखे हुए तुलसी के पौधे का क्या करना चाहिए...

विज्ञापन
Tulsi Plant Visarjan Rules What To Do If Tulsi Plant Dried Tips in Hindi
सूखी हुई तुलसी का क्या करें? - फोटो : Amar Ujala

Tulsi Plant Sukh Jaye To Kya Kare: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को अत्यंत पवित्र माना गया है। तुलसी को देवी का स्वरूप कहा जाता है और लगभग हर घर में इसकी नियमित पूजा की जाती है। तुलसी भगवान विष्णु को प्रिय हैं। मान्यता के अनुसार तुलसी की पूजा करने से घर में सुख, शांति और सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता है। लेकिन कई बार जब तुलसी का पौधा सूख जाता है, तो लोग अनजाने में उसे कूड़े में फेंक देते हैं, या उसे अन्य बेकार वस्तुओं के पास रख देते हैं, जो धार्मिक दृष्टि से गलत माना गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि पूरी तरह सूखे हुए तुलसी के पौधे का क्या करना चाहिए और शास्त्रों में इसके लिए क्या नियम बताए गए हैं।



Mahashivratri 2026: फरवरी में किस दिन मनाई जाएगी महाशिवरात्रि, जानें सही तिथि और चारों प्रहर का पूजा मुहूर्त

Trending Videos
Tulsi Plant Visarjan Rules What To Do If Tulsi Plant Dried Tips in Hindi
सूखी तुलसी को कूड़े में डालना क्यों है अशुभ? - फोटो : Adobe stock
सूखी तुलसी को कूड़े में डालना क्यों है अशुभ?
तुलसी को देवी रूप माना गया है। ऐसे में सूखी तुलसी को अनादरपूर्वक फेंकना शास्त्रों में वर्जित बताया गया है। ऐसा करना नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ा सकता है। इसलिए तुलसी का सम्मान जीवनभर बनाए रखना चाहिए, चाहे वह हरी हो या सूखी।
विज्ञापन
विज्ञापन
Tulsi Plant Visarjan Rules What To Do If Tulsi Plant Dried Tips in Hindi
सूखी तुलसी का सही उपयोग क्या है? - फोटो : Adobe stock

सूखी तुलसी का सही उपयोग क्या है?

  • सूखी तुलसी की डंडी को बारीक पीसकर चंदन की तरह तिलक लगाया जा सकता है।
  • इससे मन को शांति मिलती है और भक्ति भाव में वृद्धि होती है।
  • यह तरीका आसान है और धार्मिक दृष्टि से शुभ माना गया है।
Tulsi Plant Visarjan Rules What To Do If Tulsi Plant Dried Tips in Hindi
पूरी तरह सूख जाए तुलसी का पौधा तो क्या करें? - फोटो : freepik

पूरी तरह सूख जाए तुलसी का पौधा तो क्या करें?

  • यदि तुलसी का पौधा पूरी तरह सूख चुका हो और दोबारा जीवित होने की कोई संभावना न हो, तो उसका विसर्जन करें।
  • पौधे का विसर्जन किसी पवित्र नदी, तालाब या सरोवर में करना उचित माना गया है।
  • सूखी तुलसी की टहनियों से तुलसी की माला बनाई जाती है।
  • इसका उपयोग भगवान विष्णु और श्रीकृष्ण की पूजा में किया जाता है।
विज्ञापन
Tulsi Plant Visarjan Rules What To Do If Tulsi Plant Dried Tips in Hindi
पद्म पुराण में सूखी तुलसी का महत्व - फोटो : Adobe Stock

पद्म पुराण में सूखी तुलसी का महत्व

  • सूखी तुलसी से हवन करना अत्यंत शुभ माना गया है। इसके धुएं से वातावरण शुद्ध होता है। साथ ही भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी प्रसन्न होते हैं।
  • यदि मृतक की चिता में सूखी तुलसी की लकड़ी का उपयोग किया जाए, तो मृतक के लिए स्वर्ग के द्वार खुल जाते हैं और वहां उपस्थित लोगों को अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। इसी कारण तुलसी को मोक्ष प्रदान करने वाली दिव्य वनस्पति कहा गया है।



 

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष और धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स,स्वास्थ्य संबंधी सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed