सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त

श्वान पालने से घर से दूर भाग जाती हैं परेशानियां, शनिदेव भी होते हैं प्रसन्न

उर्मिला पुरी Updated Fri, 04 May 2018 12:50 PM IST
विज्ञापन
avoid problems from home keeping the dog shanidev also happy

प्राचीन काल से ही घर में जानवर पालने की प्रथा चली आ रही है। अगर जानवर खूबसूरत और वफादार हो, तो हर कोई उसे पालना चाहेगा। ज्योतिष और वास्तुशास्त्र में भी पशु-पक्षियों को घर में पाल कर अनिष्ट तत्वों पर काबू पाने की सलाह दी जाती है। सुरक्षा के लिए श्वान पालना सबसे बेहतर विकल्प है। श्वान बड़ा ही संवेदनशील और होशियार जानवर माना जाता है, उसे हर मुसीबत का पहले ही अंदाजा हो जाता है। इसको घर में पालने से हमारी इतनी परेशानियां दूर हो जाती हैं। भैरव और शनि देव के प्रिय श्वान में अद्भुत शक्तियां होती हैं। 

Trending Videos
avoid problems from home keeping the dog shanidev also happy

इस ब्रह्मांड में व्याप्त नकारात्मक शक्तियों को निष्क्रिय बनाने की ताकत श्वान में समाहित है। शकुन शास्त्र में श्वान को शकुन रत्न माना गया है, क्योंकि श्वान इंसान से भी अधिक वफादार, भविष्य वक्ता और अपनी हरकतों से शुभ-अशुभ का ज्ञान करवाता है। माना जाता है कि घर में काला श्वान पालने से शनि प्रसन्न होते हैं। जो लोग कुत्तों से प्रेम करते हैं, उन्हें खाना खिलाते हैं, शनि उनसे अति प्रसन्न होते हैं। जिस पर शनि देव की कृपा हो जाती है, उसके जीवन पर मंडरा रहे समस्त संकटों का नाश हो जाता है। साढ़े साती, ढैय्या या कुंडली का अन्य कोई दोष इस उपाय से निश्चित ही ठीक हो जाता है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
avoid problems from home keeping the dog shanidev also happy

श्वान को तेल से चुपड़ी रोटी खिलाने से शनि के साथ ही राहू-केतु से संबंधित दोषों का भी निवारण हो जाता है। कालसर्प योग से पीड़ित व्यक्तियों को यह लाभ पहुंचाता है। लाल किताब में केतु को श्वान माना गया है। घर में किसी भी रंग के श्वान को पालने से केतु के खराब प्रभाव को कम किया जा सकता है। श्वान को भगवान भैरव का परमप्रिय माना गया है। भैरव ने इसे अपना वाहन तो नहीं बनाया, लेकिन वे हमेशा इसे अपने साथ रखते हैं। इसलिए काल भैरव जयंती, रविवार और मंगलवार को श्वान की भी पूजा की जाती है।

avoid problems from home keeping the dog shanidev also happy

त्रेता युग में श्वान से संबंधित एक प्रसंग आया है, जिसके अनुसार भगवान राम द्वारा आयोजित यज्ञ के दौरान एक श्वान का न्याय की गुहार के लिए प्रवेश होता है। महाभारत काल की एक और रोचक घटना श्वान से जुड़ी है। स्वर्गारोहण पर्व में युधिष्ठिर आदि पाण्डवों की हिमालय यात्रा के दौरान एक श्वान भी उनके साथ होता है, जो आखिर तक उनका साथ नहीं छोड़ता। हालांकि, कुछ धर्मों में इसे शैतानी माना गया है, तो हिन्दू धर्म में इसे कुशाग्र बुद्धि और रहस्यों को जानने वाला प्राणी माना गया है। 

विज्ञापन
avoid problems from home keeping the dog shanidev also happy

पुराणों में श्वान को यम का दूत कहा गया है। दरअसल, श्वान एक ऐसा प्राणी है, जो भविष्य में होने वाली घटनाओं और सूक्ष्म जगत की आत्माओं को देखने की क्षमता रखता है। श्वान कई किलोमीटर दूर तक की गंध सूंघ सकता है। प्राचीन काल में लोग श्वान अपने साथ इसलिए रखते थे, ताकि वे जंगली जानवरों, लुटेरों और भूतादि से बच सके। बंजारा जाति और आदिवासी लोग श्वान को पालते थे, ताकि वे हर तरह के खतरे से पहले ही सतर्क हो जाएं। जंगल में रहने वाले साधु-संत भी श्वान इसलिए पालते थे, ताकि श्वान उनको खतरे के प्रति सतर्क कर दे। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स, परामनोविज्ञान समाचार, स्वास्थ्य संबंधी योग समाचार, सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed