{"_id":"5ab0a8684f1c1bb9758b6493","slug":"when-coconut-spoiled-during-god-worship-indicate-good-sign","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"नवरात्रि 2018: पूजा का नारियल जब निकल जाए खराब तो मिलते हैं ये शुभ संकेत","category":{"title":"Metaphysical","title_hn":"परामनोविज्ञान","slug":"metaphysical-parasychology"}}
नवरात्रि 2018: पूजा का नारियल जब निकल जाए खराब तो मिलते हैं ये शुभ संकेत
धर्म डेस्क, अमर उजाला
Updated Wed, 21 Mar 2018 09:51 AM IST
विज्ञापन
इस समय देवी मां की भक्ति का पर्व चैत्र नवरात्रि चल रहा है। इन नौ दिनों में मां की भक्ति का विशेष महत्व होता है। देवी की आराधना करने पर सारी परेशानियां दूर हो जाती है। नवरात्रि में मां की पूजा में नारियल को रखना बहुत शुभ माना जाता है। आपने कभी न कभी गौर किया होगा कि पूजा में चढ़ाया गया नारियल फोड़ते समय खराब निकल जाता है तो मन में तमाम तरह की शंकाएं आ जाती है। पूजा में चढ़ाया गए नारियल का मतलब अशुभ नहीं होता, जानिए इसके पीछे का मतलब
Trending Videos
नारियल को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। उनकी पूजा में नारियल का होना जरूरी होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूजा में चढ़ाया गया नारियल अगर कभी खराब निकल जाय तो इसका मतलब अशुभ नहीं होता है बल्कि नारियल का खराब निकलना शुभ होता है। खराब नारियल का निकलना शुभ संकेत माना जाता है, इसके पीछे एक खास कारण होता है।
ऐसा माना जाता है कि नारियल फोड़ते समय खराब निकल जाए तो मतलब कि भगवान ने प्रसाद ग्रहण कर लिया है, इसीलिए वो अंदर से पूरा सूख गया है। यही नहीं ये मनोकामना पूर्ण होने के भी संकेत है।
विज्ञापन
इस समय आप भगवान के सामने अपनी जो भी इच्छाएं जाहिर करेंगे वो जरूर पूरी होती है। वहीं अगर आपका नारियल सही निकलता है तो आप क्या करते हैं।

कमेंट
कमेंट X