धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शुक्रवार का दिन माता रानी का होता है। इस दिन भक्त संतोषी माता का व्रत भी रखते हैं। विशेषकर शुक्रवार के दिन महिलाएं या लड़कियां व्रत रखती हैं। इस दिन व्रत रखने से माता रानी आशीर्वाद देती हैं और मां की कृपा से जीवन की समस्त परेशानियां दूर हो जाती हैं। आज हम आपको शुक्रवार के कुछ ऐसे उपाय बताते हैं जिनको अगर आप अपने आर्थिक तंगी के दिनों में करेंगे तो आपकी अर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी और जीवन में सबकुछ सामान्य होने लगेगा। अगली स्लाइड्स में जानते हैं क्या है वे उपाय।
{"_id":"5dfb40638ebc3e87e618b478","slug":"how-to-get-rid-from-low-financial-status","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"शुक्रवार को इन उपायों को करने से दूर होगी आर्थिक तंगी","category":{"title":"Religion","title_hn":"धर्म","slug":"religion"}}
शुक्रवार को इन उपायों को करने से दूर होगी आर्थिक तंगी
धर्म डेस्क, अमर उजाला
Published by: योगेश जोशी
Updated Thu, 19 Dec 2019 04:54 PM IST
विज्ञापन
Trending Videos
भगवान विष्णु का अभिषेक करें
दक्षिणावर्ती शंख में जल
- शुक्रवार के दिन दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान विष्णु का अभिषेक करें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी आपसे खुश हो जाएंगी और धन कि वर्षा करेंगी, जिससे आपके जीवन की सभी आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीले कपड़े में पांच पीली कौड़ी और केसर
- शुक्रवार के दिन पीले कपड़े में पांच पीली कौड़ी और थोड़ी सी केसर व एक चांदी के सिक्के के साथ बांधकर अपनी तिजोरी में रख दें। इस उपाय से कुछ ही दिनों में घर में धन आना शुरू हो जाएगा।
गाय के घी का दीया जलाएं
- शुक्रवार के दिन ईशान कोण में गाय के घी से लाल रंग के सूती धागे का दीपक जलाएं। इसका प्रभाव तुरंत आपको दिखने लगेगा।
विज्ञापन
कुंवारी कन्याओं को खीर खिलाएं
- शुक्रवार के दिन तीन कुंवारी कन्याओं को खीर खिलाएं। बाद में उन्हें दक्षिणा और पीला वस्त्र भी भेंट स्वरुप दें। कुंवारी कन्याओं को मां का ही रूप माना जाता है।

कमेंट
कमेंट X