{"_id":"5dcdf41e8ebc3e55003c18f5","slug":"if-you-are-afraid-of-terminating-job-then-follow-these-steps","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"अगर नौकरी जाने का सता रहा है डर तो इन उपायों को आजमाएं","category":{"title":"Religion","title_hn":"धर्म","slug":"religion"}}
अगर नौकरी जाने का सता रहा है डर तो इन उपायों को आजमाएं
धर्म डेस्क, अमर उजाला
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Fri, 15 Nov 2019 06:13 AM IST
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : social media
घर गृहस्थी और परिवार को चलाने के लिए हर किसी को पैसे की जरुरत होती है इसके लिए आप कोई व्यवसाय करते हैं या फिर नौकरी। अगर आपकी नौकरी सरकारी है तब थोड़ी सुरक्षा ज्यादा रहती है क्योंकि यहां आपको नौकरी से निकाले जाने की संभावना कम रहती है।
Trending Videos
girl job
- फोटो : social media
निजी क्षेत्र में नौकरी जाने का डर और दूसरी कई तरह की परेशानियों का भय हमेशा बना रहता है। अगर आप इस तरह की परेशानियों से जूझ रहे हैं या जब कभी आपको ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़े तो कुछ बातों को आजमा कर देखें आपको फायदा मिल सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
blood moon
पूर्णिमा के दिन चांद का प्रतिबिंद नदी, तालाब या फिर थाली में पानी डालकर देखने से नौकरी से किसी कारण निकाले जाने का भय दूर होता है।
केतु रत्न लहसुनिया
- फोटो : social media
केतु रत्न लहसुनिया धारण करने से नौकरी में बाधा और दूसरी तरह की आशंकाओं से मुक्ति मिलती है। इस रत्न को धारण करने से आपके काम में भी सुधार आएगा।
विज्ञापन
मीठा भोजन
रविवार के दिन नमक खाना छोड़ दें और मीठा भोजन कीजिए। रविवार को सूर्य देवता की पूजा होती है और ऐसा करने से सूर्य देवता प्रसन्न होतें हैं।

कमेंट
कमेंट X