सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त

Karwa Chauth 2021:करवाचौथ पर बन रहा है विशेष योग, जानिये पूजा विधि

धर्म डेस्क, अमरउजाला Published by: श्वेता सिंह Updated Sun, 24 Oct 2021 06:47 AM IST
विज्ञापन
KarwaChauth 2021 Special yoga is being made,know poojan vidhi and vrat katha
Karwa Chauth - फोटो : Facebook

आज कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी है। आज के दिन महिलाओं द्वारा अपने पति की लंबी उम्र के लिये करवाचौथ का व्रत किया जाता है और चांद देखकर व्रत का पारण किया जाता है। इस बार करवा चौथ का पर्व रविवार को पड़ रहा है, जो कि बेहद शुभ संयोग लेकर आया है। करवाचौथ के इस व्रत को करक चतुर्थी, दशरथ चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है। करवा चौथ का यह व्रत तीज के बाद सबसे कठिन व्रतों में से एक माना गया है. करवा चौथ के व्रत में अन्न और जल का त्याग किया जाता है, इसीलिए करवा चौथ के व्रत को निर्जला व्रत भी कहा जाता है। आज के दिन यानि करवाचौथ का सुहागिन स्त्रियों को वर्ष भर इंतजार रहता है। आज करवाचौथ के दिन सुहागिन स्त्रियां सोलह श्रृंगार करती हैं, पूजा करते समय करवा चौथ व्रत की कथा सुनने के बाद और फिर चंद्रमा के दर्शन करने के उपरांत छलनी से अपनी पति का चेहरा देखती हैं और फिर इस व्रत का पारण करती हैं। 

Trending Videos
KarwaChauth 2021 Special yoga is being made,know poojan vidhi and vrat katha
Karwa Chauth 2021
करवा चौथ व्रत तिथि 

पंचांग के अनुसार 24 अक्टूबर, रविवार को कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुथी तिथि  को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा। इस चतुर्थी की तिथि को संकष्टी चतुर्थी भी कहा जाता है। संकष्टी चतुर्थी का पर्व भगवान गणेश जी को समर्पित है। इस दिन भगवान गणेश जी की भी विशेष पूजा की जाती है।

विज्ञापन
विज्ञापन
KarwaChauth 2021 Special yoga is being made,know poojan vidhi and vrat katha
karwa chauth
करवा चौथ का शुभ मुहूर्त

चतुर्थी तिथि प्रारम्भ:  24 अक्टूबर प्रातः 3 बजकर 2 मिनट से शुरू 
चतुर्थी तिथि समाप्त: 25 अक्टूबर सुबह 5 बजकर 43 मिनट तक
चन्द्रोदय का समय : सायं 7 बजकर 51 मिनट पर 
KarwaChauth 2021 Special yoga is being made,know poojan vidhi and vrat katha
karwa chauth

करवाचौथ के दिन लगने वाले विशेष योग


करवाचौथ को कुछ विशेष योग लग रहे हैं। 24 अक्टूबर को रात 11 बजकर 35 मिनट तक वरियान योग रहेगा। वरीयान योग मंगलदायक कार्यों में सफलता प्रदान करता है। इसके साथ ही देर रात 1 बजकर 2 मिनट तक रोहिणी नक्षत्र रहेगा।

विज्ञापन
KarwaChauth 2021 Special yoga is being made,know poojan vidhi and vrat katha
karwa chauth - फोटो : self
करवा चौथ की पूजा विधि
  • करवा चौथ के दिन पूजा के लिए घर के उत्तर-पूर्व दिशा के कोने को अच्छे से साफ करके लकड़ी का पाटा बिछाकर उस पर शिवजी, मां गौरी और गणेश जी की तस्वीर या चित्र रखें।  इस प्रकार देवी- देवताओं की स्थापना करके उत्तर दिशा में एक जल से भरा कलश स्थापित करें और उसमें थोड़े-से अक्षत डालें। 
  • अब उस पर रोली, अक्षत का टीका लगाएं और और कलश की गर्दन पर मौली बांधें। कुछ लोग कलश के आगे मिट्टी से बनी गौरी जी या सुपारी पर मौली लपेटकर भी रखते हैं। इस प्रकार कलश की स्थापना के बाद मां गौरी को  सिंदूर चढ़ाएं।
  • चार पूड़ी और चार लड्डू तीन अलग-अलग जगह लेकर, एक हिस्से को पानी वाले कलश के ऊपर रख दें, दूसरे हिस्से को मिट्टी या चीनी के करवे पर रखें और तीसरे हिस्से को पूजा के समय महिलाएं अपने साड़ी या चुनरी के पल्ले में बांध लें।अब देवी मां के सामने घी का दीपक जलाएं और उनकी कथा पढ़ें। 
  • इस प्रकार पूजा के बाद अपनी साड़ी के पल्ले में रखे प्रसाद और करवे पर रखे प्रसाद को अपने बेटे या अपने पति को खिला दें और कलश पर रखे प्रसाद को गाय को खिला दें। 
  • बाकी पानी से भरे कलश को पूजा स्थल पर ही रखा रहने दें। रात को चन्द्रोदय होने पर इसी कलश के जल से चन्द्रमा को अर्घ्य दें और घर में जो कुछ भी बना हो, उसका भोग लगाएं। इसके बाद व्रत का पारण करें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स,स्वास्थ्य संबंधी सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed