कोरोना के चलते वैष्णों देवी धाम को भी 18 मार्च को बंद कर दिया गया था, लेकिन अब वैष्णों देवी श्राइन बोर्ड ने यात्रा शुरू करने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। यात्रा का संचालन पूरे नियमों के साथ हो इसको लेकर रिहर्सल भी की जा रही है। यात्रा को लेकर पूरी सतर्कता बरती जाएगी। केंद्रिय गृह मंत्रालय का निर्देश आते ही यात्रा शुरू कर दी जाएगी।
वैष्णों देवी दर्शन की तैयारियां शुरू, चारधाम यात्रा को लेकर पुजारियों ने जताई असहमति
अधिकारियों का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर पूरी तैयारियां की जा रही हैं। निशान लगाए जा रहे है, घोड़े और पालकी वालों के चेकअप किए जा रहे है, वैष्णों देवी के रास्तों और गुफा में भी सुरक्षा के पूरे इंतजाम हो रहे हैं दरवाजों में थर्मल स्कैनर भी लगाए जाएंगे। फ्री में मिलने वाले बिस्तर को अभी अस्थाई रूप से हटवा दिया गया है। यात्रियों के ऑनलाइन पंजीकरण करने को लेकर अभी विचार किया जा रहा है। यात्रियों पर नजर रखने के लिए जीपीएस व्यवस्था करने की बात भी हो रही है।
अनलॉक 1 यानि 8 जून से उत्तराखंड सरकार चार धाम की यात्रा शुरू करने के बारे में विचार कर रही है, लेकिन सीमित यात्रियों को ही जाने की अनुमति होगी। तो वहीं मंदिर के पुजारियों का कहना है कि सरकार को अभी यात्रा शुरु नहीं करनी चाहिए। क्योंकि कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। पुजारियों और बदरीनाथ सेवा से जुड़े लोगों का कहना है कि अभी 30 जून तक यात्रा को बंद ही रखना उचित रहेगा। स्थानीय लोगों को यहां आने की अनुमति दे देनी चाहिए।
कोरोना संक्रमण के चलते भक्तों की सुविधा के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट ने ई रूद्रभिषेक की सुविधा शुरू की है जो लोग दर्शन के लिए नहीं आ सकते हैं, वे मंदिर ट्रस्ट की बेवसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते हैं, जब तक हालात ठीक नहीं हो जाते हैं यह सुविधा जारी रखी जाएगी।

कमेंट
कमेंट X