पत्नी हमेशा खर्च का कारण नहीं होती। अगर मनुस्मृति की बात मानें तो यह आपको धनवान भी बना सकती है। शास्त्रों में बताया गया है कि देवी लक्ष्मी के कई रुपों में एक रूप हैं गृह लक्ष्मी का।
पत्नी को ये चार चीजें देने से घर में नहीं होगी धन की कमी
ज्योतिषशास्त्र के अलावा मनुस्मृति और पुराणों में भी बताया गया है कि जिस घर में गृहलक्ष्मी प्रसन्न रहती है उस घर में देवी लक्ष्मी सदैव धन धान्य बनाए रखती है और जहां इनका मन दुखी होता है वहां धन की परेशानी और कठिनाइयां आती है।
इसलिए बुधवार या शुक्रवार के दिन गृहलक्ष्मी को वस्त्र भेट करना चाहिए। गृहलक्ष्मी के अलावा बहन, माता या अन्य सुहागन स्त्री को भी वस्त्र देना शुभ फलदायी होता है।
शास्त्रों में बताया गया है कि आभूषण के बिना देवी की पूजा संपन्न नहीं होती है इसलिए देवी की पूजा में आभूषण जरुर चढाया जाता है। आभूषण गृहलक्ष्मी को भी खूब भाता है इसलिए समय-समय पर छोटा-मोटा ही सही आभूषण उपहार में देना चाहिए।
वैसे भी आभूषण से सजी संवरी गृहलक्ष्मी घर की संपन्नता को दर्शाती है इसलिए शास्त्रों में बताया गया है कि गृहलक्ष्मी को सुंदर वस्त्र और आभूषण से पूर्ण होना चाहिए।

कमेंट
कमेंट X