{"_id":"67f36201d7937428570dd990","slug":"vastu-tips-which-animals-and-birds-are-auspicious-to-come-to-the-house-and-which-are-not-know-here-2025-04-07","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Vastu Tips: किन पशु-पक्षियों का घर में आना होता है शुभ और किनका नहीं? जानें क्या कहता है वास्तु","category":{"title":"Religion","title_hn":"धर्म","slug":"religion"}}
Vastu Tips: किन पशु-पक्षियों का घर में आना होता है शुभ और किनका नहीं? जानें क्या कहता है वास्तु
धर्म डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Mon, 07 Apr 2025 10:56 AM IST
सार
Vastu Tips For Birds: वास्तु शास्त्र कहता है कि घर आने वाले जीव-जंतु सिर्फ संयोग नहीं होते, वे किसी न किसी ऊर्जा के संकेत होते हैं। तो आज की इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कौन सा पशु-पक्षी आपके जीवन में सौभाग्य लाता है और किन से आपको बचकर रहना है।
विज्ञापन
1 of 5
किन पशु-पक्षियों का घर में आना होता है शुभ और किनका नहीं?
- फोटो : freepik.com
हिंदू धर्म में न केवल देवी-देवता बल्कि पेड़-पौधों की भी पूजा की जाती है। यही नहीं हिंदू धर्म में पशु-पक्षियों का भी काफी महत्व है। अब जरा सोचिए कि एक सुबह जब आप चाय की चुस्की ले रहे हों, तभी एक गौरैया आपकी खिड़की पर बैठकर चहचहाती है। आप मुस्कुराते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यह छोटी-सी चिड़िया अपने साथ क्या संदेश लाई है? अब बात करें वास्तु शास्त्र की तो वास्तु शास्त्र कहता है कि घर आने वाले जीव-जंतु सिर्फ संयोग नहीं होते, वे किसी न किसी ऊर्जा के संकेत होते हैं। तो आज की इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कौन सा पशु-पक्षी आपके जीवन में सौभाग्य लाता है और किन से आपको बचकर रहना है।
Trending Videos
2 of 5
इन पशु-पक्षियों का आना देता है शुभ संकेत
- फोटो : इंस्टाग्राम
इन पशु-पक्षियों का आना देता है शुभ संकेत
गौरैया
जब गौरैया घर में घोंसला बनाती है, तो ऐसा लगता है जैसे सुख-शांति ने अपने पंख फैला लिए हों। यह चिड़िया प्रेम, अपनापन और समृद्धि की प्रतीक है। ऐसे में आप भी इनके घोंसले में दाना-पानी डालते रहें, जिससे यह अपना बसेरा छोड़कर कहीं और न जाएं।
कबूतर
अगर कबूतर आपकी छत या आंगन को अपना बसेरा बनाए, तो समझिए घर में शांति की हवा बह रही है। हां, पर इसका घोंसला घर के भीतर नहीं होना चाहिए। वहां यह उल्टा असर डाल सकता है। कबूतर का आना शुभ संकेत माना जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
इन पशु-पक्षियों का आना देता है शुभ संकेत
- फोटो : freepik
तोता
घर में तोते का आना भी काफी शुभ माना जाता है। बुद्धिमत्ता और शुभ संवाद का प्रतीक तोता उत्तर या पूर्व दिशा में रखा जाए तो ज्ञान और समृद्धि के द्वार खोल सकता है।
कुत्ता
अगर कोई कुत्ता बार-बार आपके घर के आसपास आता है और शांति से व्यवहार करता है, तो वो आपके घर की ऊर्जा की रक्षा कर रहा है। सुरक्षा के लिए उपयोगी कुत्ता आपके आसपास पॉजिटिव वाइब्स बिखेरता है। आप रोजाना इसके खाने-पीने का ख्याल रखें और इसे किसी भी तरह की परेशानी न होने दें।
4 of 5
इन पशु-पक्षियों का आना माना जाता है अशुभ
- फोटो : Indian Flying Fox by Charles J
इन पशु-पक्षियों का आना माना जाता है अशुभ
कौआ
पौराणिक मान्यताओं में कौआ पितृलोक से जुड़ा हुआ है। इसका बार-बार दिखना या आवाज देना नकारात्मक ऊर्जा या कोई आने वाली परेशानी का संकेत हो सकता है। अगर कौआ लगातार आपकी छत के ऊपर उड़ता है तो ऐसा माना जाता है कि घर में कुछ बुरा हुआ है या फिर कोई अशुभ समाचार आने वाली है।
चमगादड़
चमगादड़ का आना भी अशुभ माना जाता है। यह उल्टा लटकने वाला जीव जहां दिखे, वहां डर, बीमारी और नकारात्मकता का प्रवेश मानिए। घर में इसकी उपस्थिति शुभ नहीं मानी जाती है। ऐसे में इस बात का ध्यान जरूर रखें।
विज्ञापन
5 of 5
इन पशु-पक्षियों का आना माना जाता है अशुभ
उल्लू
भले की उल्लू धन और रहस्य का प्रतीक है। लेकिन धन और रहस्य का प्रतीक होने के बावजूद, उल्लू की रात में उपस्थिति डर और शंका की आहट बन जाती है। यह संकेतक हो सकता है कि आपको सतर्क रहने की जरूरत है।
बिल्ली
बिल्ली अगर बार-बार घर में घुसने की कोशिश करे या रास्ता काटे, तो उसे शगुन नहीं माना जाता। हालांकि यह पूरी तरह मान्यताओं पर आधारित है, पर वास्तु में यह चेतावनी का संकेत माना जाता है।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स,स्वास्थ्य संबंधी सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X