सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त

Goddess Lakshmi Picture: गलती से भी घर में न लगाएं मां लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर, आ सकती है आर्थिक तंगी

धर्म डेस्क, अमर उजाला Published by: शिखर बरनवाल Updated Tue, 17 Dec 2024 05:08 AM IST
सार

सनातन धर्म में मां लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है। मगर कई बार लोग जाने-अनजाने में मां लक्ष्मी की कुछ ऐसी तस्वीर लगा लेते हैं जो भूलकर भी नहीं लगानी चाहिए। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं कि मां लक्ष्मी की किन तस्वीरों को लगाने से बचना चाहिए।

विज्ञापन
which photo of Goddess Lakshmi should not put at home know in hindi
Shubh Singh of Maa Laxmi - फोटो : अमर उजाला

Maa Lakshami Photo Rule: सनातन धर्म में मां लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक मां लक्ष्मी जिस भी व्यक्ति पर प्रसन्न हो जाती हैं उसपर अपनी असीम कृपा बरसाती हैं। कहा जाता है कि जो व्यक्ति मां लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा करता है उसे कभी धन-दौलत की कमी नहीं होती है। इसलिए लोग मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए विभिन्न प्रकार से उनकी पूजा अर्चना करते हैं। अक्सर लोग अपने घरों में मां लक्ष्मी की मूर्ति या तस्वीर लगाते हैं। घर में मां लक्ष्मी की तस्वीर या मूर्ति लगाना शुभ माना जाता है। मगर कई बार लोग जाने-अनजाने में मां लक्ष्मी की कुछ ऐसी तस्वीर लगा लेते हैं जो भूलकर भी घर में नहीं लगानी चाहिए। असल में उन तस्वीरों को लगाने से घर में कंगाली आ सकती है। ऐसे में माता लक्ष्मी की तस्वीर लगाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। इसलिए आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं कि मां लक्ष्मी की किन तस्वीरों को लगाने से बचना चाहिए।

Trending Videos
which photo of Goddess Lakshmi should not put at home know in hindi
दिवाली में लक्ष्मी पूजन का महत्व - फोटो : अमर उजाला

न लगाएं उल्लू के साथ मां लक्ष्मी की तस्वीर
मां लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है। हालांकि, उल्लू को उनका वाहन माना जाता है, फिर भी मां लक्ष्मी की उल्लू पर सवार तस्वीर घर में नहीं लगानी चाहिए। ऐसी मान्यता है कि जब मां लक्ष्मी के पास उल्लू की मूर्ति होती है तो वो उल्लू पर सवार होकर चली जाती हैं। इसलिए, ऐसी तस्वीर घर में रखने से मां लक्ष्मी की कृपा से वंचित होने का खतरा रहता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
which photo of Goddess Lakshmi should not put at home know in hindi
diwali diya - फोटो : freepik

न लगाएं ऐसी तस्वीर
शास्त्रों के अनुसार, मां लक्ष्मी की खड़ी हुई मुद्रा वाली तस्वीर घर में रखना शुभ नहीं माना जाता। ऐसा माना जाता है कि खड़ी हुई मुद्रा में मां लक्ष्मी का चित्रण उनकी चंचलता को दर्शाता है। जब मां लक्ष्मी खड़ी होती हैं, तो यह इस बात का संकेत होता है कि वे एक जगह स्थिर नहीं रहेंगी और जल्द ही घर से चली जाएंगी। इसलिए, मां लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर घर में रखने से धन और समृद्धि में कमी आ सकती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मां लक्ष्मी की बैठी हुई मुद्रा वाली तस्वीर को ही घर में स्थापित करना शुभ माना जाता है।

which photo of Goddess Lakshmi should not put at home know in hindi
diya - फोटो : freepik

ऐसी तस्वीर होती है शुभ
मां लक्ष्मी की कमल के फूल पर विराजमान और सोने के सिक्के बरसाते हुए तस्वीर को शुभ माना जाता है। यह चित्रण देवी लक्ष्मी की धन और समृद्धि प्रदान करने वाली शक्ति का प्रतीक है। ऐसी तस्वीर घर में रखने से धन-धान्य की वृद्धि होती है।

विज्ञापन
which photo of Goddess Lakshmi should not put at home know in hindi
Dev Diwali 2024 - फोटो : freepik

आशीर्वाद की मुद्रा
घर में मां लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर लगाना शुभ होता है, जिसमें वे आशीर्वाद मुद्रा में बैठी हों। ऐसी तस्वीर से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और माता लक्ष्मी हमेशा कृपा बरसाती हैं। यह तस्वीर धन और समृद्धि का प्रतीक मानी जाती है।

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ये लेख लोक मान्यताओं पर आधारित है। इस लेख में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स,स्वास्थ्य संबंधी सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed