सब्सक्राइब करें

Sabalenka Boyfriend Death: इस वजह से हुई थी सबालेंका के बॉयफ्रेंड की मौत, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, जानें

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मियामी Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 20 Mar 2024 09:07 AM IST
सार

दो बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन बेलारूस की सबालेंका इस सप्ताह के आखिर में मियामी ओपन में हिस्सा लेंगी। अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि सबालेंका इस टूर्नामेंट में बनी रहेंगी या टूर्नामेंट से हट जाएंगी।

विज्ञापन
Aryna Sabalenka Boyfriend Konstantin Koltsov Death Apparent Suicide says Miami-Dade Police
कोल्तसोव और सबालेंका - फोटो : Social Media
मियामी पुलिस ने मंगलवार को कहा कि पूर्व एनएचएल आइस हॉकी खिलाड़ी और टेनिस स्टार अरीना सबालेंका के बॉयफ्रेंड कॉन्स्टेंटिन कोल्तसोव की मौत एक स्पष्ट आत्महत्या है। पुलिस प्रवक्ता आर्गेमिस कोलोम ने जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार को स्थानीय समयानुसार देर रात 12 बजकर 39 मिनट पर सेंट रेजिस बाल हार्बर रिजॉर्ट में एक व्यक्ति के बालकनी से कूदने के मामले में पुलिस को जानकारी दी गई। मियामी पुलिस विभाग, होमिसाइड ब्यूरो तुरंत वहां पहुंचे और अब आत्महत्या के एंगल से की जा रही है। किसी तरह के षड्यंत्र की आशंका नहीं है।'
loader
Trending Videos
Aryna Sabalenka Boyfriend Konstantin Koltsov Death Apparent Suicide says Miami-Dade Police
कोल्तसोव और सबालेंका - फोटो : Social Media
दो बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन बेलारूस की सबालेंका इस सप्ताह के आखिर में मियामी ओपन में हिस्सा लेंगी। अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि 2023 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाली और इस साल की शुरुआत में मेलबर्न ओपन का खिताब बरकरार रखने वाली 25 साल की यह खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में बनी रहेंगी या टूर्नामेंट से हट जाएंगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Aryna Sabalenka Boyfriend Konstantin Koltsov Death Apparent Suicide says Miami-Dade Police
कोल्तसोव और सबालेंका - फोटो : Social Media
कोल्तसोव बेलारूस टीम के पूर्व आइस हॉकी खिलाड़ी हैं। उनका करीब 18 साल का करियर रहा था। वह नेशनल हॉकी लीग में पीट्सबर्ग पेंग्विन्स के लिए तीन सीजन खेल चुके हैं। वह 2002 से 2006 तक इस टीम का हिस्सा रहे थे। इसके साथ ही 2002 और 2010 में विंटर ओलंपिक में बेलारूस टीम का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं। बेलारूस हॉकी महासंघ ने मंगलवार को कहा कि कोल्तसोव के निधन की पुष्टि बेलारूस हॉकी महासंघ ने की थी। महासंघ ने अपनी वेबसाइट पर कहा- हम शोक में हैं।
Aryna Sabalenka Boyfriend Konstantin Koltsov Death Apparent Suicide says Miami-Dade Police
कोल्तसोव और सबालेंका - फोटो : Social Media
बेलारूसी हॉकी महासंघ ने लिखा- संघ परिवार, दोस्तों और उन सभी के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है जो कोल्तसोव को जानते थे और उनके साथ काम करते थे। कोल्तसोव ने अपने खेल करियर में एनएचएल में पिट्सबर्ग पेंगुइन के साथ भी काम किया था, जहां उन्होंने 2003 और 2006 के बीच 144 मैच खेले थे। टीम ने एक बयान में कहा- पेंगुइन पूर्व पेंगुइन फारवर्ड कोल्तसोव के परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है।
विज्ञापन
Aryna Sabalenka Boyfriend Konstantin Koltsov Death Apparent Suicide says Miami-Dade Police
कोल्तसोव और सबालेंका - फोटो : Social Media
वह दो विंटर ओलंपिक खेलों के साथ-साथ ही नौ विश्व चैंपियनशिप में बेलारूस के लिए खेल चुके हैं। उनकी पहली पत्नी जूलिया के साथ उनके तीन बच्चे थे। अपनी पहली पत्नी को उन्होंने सबालेंका के साथ रिलेशनशिप शुरू करने से पहले 2020 में तलाक दे दिया था। 2016 में अपने प्रोफेशनल करियर को खत्म करने के बाद उन्होंने कई टीमों के लिए कोचिंग भी की। हाल फिलहाल में वह कोन्टिनेंटल हॉकी लीग में सलावात यूलाएव उफा टीम के असिस्टेंट कोच भी रही थे। 2022 से 2024 तक उन्होंने इस पद को संभाला था। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed