सब्सक्राइब करें

पेरिस ओलंपिक में भारत: मनु, सात्विक-चिराग और लक्ष्य चमके, हॉकी में रोमांचक मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पेरिस Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sun, 28 Jul 2024 08:40 AM IST
सार

मनु आज स्वर्ण पदक के लिए भिड़ेंगी। बैडमिंटन में पदक के दावेदार सात्विक साइराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी और लक्ष्य सेन ने जीत के साथ आगाज किया और टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम ने भी पहला मुकाबला जीता। पहले दिन भारत के नाम कोई पदक नहीं आया।

विज्ञापन
India in Paris Olympics Day 1 Highlights: Manu, Satwik-Chirag, Lakshya shine, India beats New Zealand Hockey
पेरिस ओलंपिक - फोटो : PTI
पेरिस ओलंपिक में पहला दिन भारत के लिए मिला जुला रहा। जहां कुछ निशानेबाजों को निराशा हाथ लगी, वहीं अपना दूसरा ओलंपिक खेल रहीं मनु भाकर ने ओलंपिक खेलों में भारत के अभियान के पहले दिन 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में प्रवेश कर लिया। इसके अलावा प्रीति पंवार ने मुक्केबाजी में 5-0 की जीत के साथ भारत के पहले दिन को खत्म किया। हालांकि, अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो की महिला युगल की जोड़ी को ग्रुप स्टेज के अपने पहले मैच में कोरिया की किम-कॉन्ग की जोड़ी से 2-0 से हार का सामना करना पड़ा। कोरियाई जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 21-18, 21-10 से हरा दिया। प्रीति ने वियतनाम की वो किम को 5-0 से हराया। मनु रविवार को स्वर्ण पदक के लिए भिड़ेंगी। बैडमिंटन में पदक के दावेदार सात्विक साइराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी और लक्ष्य सेन ने जीत के साथ आगाज किया और टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम ने भी पहला मुकाबला जीता। पहले दिन भारत के नाम कोई पदक नहीं आया।
loader
Trending Videos
India in Paris Olympics Day 1 Highlights: Manu, Satwik-Chirag, Lakshya shine, India beats New Zealand Hockey
हॉकी - फोटो : Amar Ujala
भारतीय हॉकी टीम की जीत
भारतीय हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 59वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर कप्तान हरमनप्रीत सिंह के गोल के दम पर 3-2 से जीत दर्ज की । न्यूजीलैंड के लिए सैम लेन ( आठवां मिनट ) और साइमन चाइल्ड (53वां) ने, जबकि भारत के लिये मनदीप सिंह ( 24वां मिनट ), विवेक सागर प्रसाद (34वां मिनट ) और हरमनप्रीत (59वां मिनट ) ने गोल दागे। भारतीय टीम अब 29 जुलाई को अर्जेंटीना से खेलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
India in Paris Olympics Day 1 Highlights: Manu, Satwik-Chirag, Lakshya shine, India beats New Zealand Hockey
लक्ष्य सेन - फोटो : Social Media
बैडमिंटन में शानदार प्रदर्शन
पेरिस के पोर्टे डे ला चापेले एरेना में खेले जा रहे बैडमिंटन मुकाबलों में सेन ने ग्रुप एल में दुनिया के 41वें नंबर के खिलाड़ी केविन कोर्डन को सीधे गेम में हराया। दुनिया के 18वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य को गुआटेमाला के केविन ने दूसरे गेम में कड़ी टक्कर दी, लेकिन भारतीय खिलाड़ी 42 मिनट में 21-8, 22-20 से जीत दर्ज करने में सफल रहा। वहीं खिताब के प्रबल दावेदार तीसरी वरीयता प्राप्त एशियाई खेल चैंपियन सात्विक और चिराग ने फ्रांस के लुकास कोरवी और रोनान लाबार को 21-17, 21-14 से हराया। हालांकि, अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो की जोड़ी महिला युगल में कोरिया की किम सो योंग और कोंग हि योंग से ग्रुप मैच में 21-18, 21-10 से हार गई।
India in Paris Olympics Day 1 Highlights: Manu, Satwik-Chirag, Lakshya shine, India beats New Zealand Hockey
हरमीत देसाई - फोटो : PTI
टेबल टेनिस में हरमीत की जीत
साउथ पेरिस एरेना में हरमीत देसाई ने जॉर्डन के जैद अबो यमन को 4-0 से हराकर टेबल टेनिस पुरूष एकल के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। देसाई ने विश्व रैंकिंग में 538वें स्थान पर काबिज अपने प्रतिद्वंद्वी को एकतरफा मैच में आधे घंटे में हरा दिया । सूरत के 31 वर्ष के देसाई राष्ट्रमंडल खेल 2018 और 2022 में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा थे लेकिन ओलंपिक में पहली बार खेल रहे हैं।
विज्ञापन
India in Paris Olympics Day 1 Highlights: Manu, Satwik-Chirag, Lakshya shine, India beats New Zealand Hockey
मनु भाकर - फोटो : PTI
मनु ने बनाया रिकॉर्ड
इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में पिस्टल में खराब आने की कड़वी यादों को भुलाते हुए मनु महिलाओं की दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में क्वालीफिकेशन में तीसरे स्थान पर रही। स्पर्धा का फाइनल रविवार को खेला जाएगा । भाकर के अलावा पहले दिन भारत के अन्य निशानेबाजों ने निराश किया। भारतीय पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा के क्वालीफिकेशन चरण से ही बाहर हो गए। दस मीटर एयर पिस्टल में रिदम सांगवान 573 के स्कोर के साथ 15वें स्थान पर रहीं। इससे पहले सरबजोत सिंह ओलंपिक खेलों के दबाव को झेलने में नाकाम रहे और मामूली अंतर से 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में जगह बनाने से चूक गए।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed