सब्सक्राइब करें

गुंथर कौन हैं?: दो दिग्गज रेसलर जॉन सीना और गोल्डबर्ग को WWE से रिटायर कर चुके; क्या अब ब्रॉक लेस्नर की बारी?

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 22 Dec 2025 01:53 PM IST
सार

गुंथर आज WWE के उन चुनिंदा रेसलरों में हैं, जिन्हें लीजेंड्स के फेयरवेल मोमेंट्स, ऐतिहासिक टाइटल रन और भविष्य की मेन-इवेंट तस्वीर, तीनों से जोड़ा जा रहा है। गोल्डबर्ग का अध्याय बंद हो चुका है, जॉन सीना अपना आखिरी मैच खेल चुके हैं और ब्रॉक लेस्नर का भविष्य अनिश्चित है। इन सबके बीच गुंथर डब्ल्यूडब्ल्यूई के नए युग की ठोस, तथ्यात्मक पहचान बन चुके हैं।

विज्ञापन
Who Is Gunther?  WWE Ring General Linked to Goldberg Retirement and John Cena Farewell, Is Brock Lesnar next?
गुंथर का बोलबाला - फोटो : WWE/ gunther_wwe instagram
गुंथर ऑस्ट्रिया में जन्मे प्रोफेशनल रेसलर हैं, जो वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट यानी डब्ल्यूडब्ल्यूई में अपने सख्त, अनुशासित और पावर रेसलिंग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। उनका असली नाम वॉल्टर हान है। डब्ल्यूडब्ल्यूई में आने से पहले उन्होंने यूरोपियन इंडिपेंडेंट सर्किट और एनएक्स्टी यूके में लंबा समय बिताया, जहां उन्होंने खुद को तकनीकी और शारीरिक रूप से मजबूत रेसलर के रूप में स्थापित किया। गुंथर को मौजूदा पीढ़ी के उस रेसलर के रूप में देखा जा रहा है, जिनके खिलाफ मुकाबले WWE के दिग्गजों के अंतिम अध्याय का अहम हिस्सा बने। उनकी सख्त इन-रिंग शैली और मजबूत बुकिंग ने उन्हें लीजेंड्स के फाइनल रन से जोड़ दिया।
Trending Videos
Who Is Gunther?  WWE Ring General Linked to Goldberg Retirement and John Cena Farewell, Is Brock Lesnar next?
गुंथर और उनकी पत्नी जिनी संधू - फोटो : WWE/gunther_wwe instagram
WWE में 'द रिंग जनरल' के नाम से पहचान
WWE मेन रोस्टर में आने के बाद गुंथर को 'द रिंग जनरल' के नाम से पेश किया गया। उनका कैरेक्टर शो-ऑफ या माइक्रोफोन प्रोमो से ज्यादा रिंग के भीतर कंट्रोल, स्ट्रेंथ और इन-रिंग साइकोलॉजी पर आधारित रहा है। उन्होंने डब्ल्यूडब्ल्यूई इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के साथ ऐतिहासिक और लंबा टाइटल रन दर्ज किया, जिसे आधुनिक डब्ल्यूडब्ल्यूई के सबसे प्रभावशाली चैंपियनशिप रन में गिना जाता है। वह 666 दिनों तक इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रहे। इसके अलावा वह वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियन भी रह चुके हैं। इसके अलावा गुंथर एनएक्स्टी यूनाइटेड किंगडम चैंपियन भी रह चुके हैं। उन्होंने रिकॉर्ड 870 दिनों तक इस खिताब पर कब्जा जमाए रखा। 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by GUNTHER (@gunther_wwe)


विज्ञापन
विज्ञापन
Who Is Gunther?  WWE Ring General Linked to Goldberg Retirement and John Cena Farewell, Is Brock Lesnar next?
गोल्डबर्ग के साथ गुंथर का मैच - फोटो : WWE/gunther_wwe instagram
गोल्डबर्ग का आखिरी अध्याय
डब्ल्यूडब्ल्यूई इतिहास का एक अहम मोड़ तब आया जब गोल्डबर्ग ने अपना अंतिम डब्ल्यूडब्ल्यूई मुकाबला गुंथर के खिलाफ लड़ा। यह मैच गोल्डबर्ग का आधिकारिक फेयरवेल माना गया और इसके साथ ही गुंथर का नाम उस रेसलर के रूप में दर्ज हुआ, जिसके साथ डब्ल्यूडब्ल्यूई के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक ने अपना करियर समाप्त किया। यह तथ्य डब्ल्यूडब्ल्यूई रिकॉर्ड और ऑन-एयर प्रस्तुति में स्पष्ट रूप से दर्ज है।
Who Is Gunther?  WWE Ring General Linked to Goldberg Retirement and John Cena Farewell, Is Brock Lesnar next?
जॉन सीना के साथ गुंथर का मैच - फोटो : WWE/gunther_wwe instagram
जॉन सीना को भी किया रिटायर
जॉन सीना को अब WWE में आधिकारिक रूप से रिटायर कर दिया गया है। उन्होंने अपने फेयरवेल रन के जरिए करियर के अंतिम अध्याय को पूरा किया और रिंग से विदाई ले ली है। जॉन सीना ने अपना आखिरी मैच गुंथर के खिलाफ लड़ा और गुंथर ने उन्हें टैपआउट के जरिये हराया। इस तरह गोल्डबर्ग के बाद गुंथर के नाम जॉन सीना को रिटायर करने की उपलब्धि जुड़ गई। हालांकि, ये फैंस के लिए नगावार गुजरा।

मंडे नाइट रॉ में जब गुंथर रिंग में पहुंचे, तो उनके नाम पर हूटिंग हुई। हालांकि, गुंथर ने इसे एंजॉय किया। जॉन सीना के रिटायरमेंट दौर से गुंथर का नाम जुड़ना अब केवल परसेप्शन या पोजिशनिंग नहीं, बल्कि उस ट्रांजिशन का प्रतीक माना जा रहा है, जहां WWE की कमान पुरानी पीढ़ी से नई पीढ़ी के हाथों में सौंपी जा रही है। गोल्डबर्ग और सीना डब्ल्यूडब्ल्यूई के ऑल-टाइम लीजेंड्स में गिने जाते हैं और गुंथर के करियर को इससे बड़ा ब्रेक नहीं मिल सकता था।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by WWE (@wwe)


 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by GUNTHER (@gunther_wwe)


विज्ञापन
Who Is Gunther?  WWE Ring General Linked to Goldberg Retirement and John Cena Farewell, Is Brock Lesnar next?
ब्रॉक लेस्नर - फोटो : WWE/gunther_wwe instagram
क्या अब ब्रॉक लेस्नर की बारी?
ब्रॉक लेस्नर फिलहाल WWE में अस्थायी रूप से सक्रिय रहते हैं। उन्हें जरूरत के मुताबिक, डब्ल्यूडब्ल्यूई में इन या आउट किया जाता है। फिलहाल वह रोस्टर का हिस्सा हैं और उनके भविष्य को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं है। हालांकि, फैक्ट यह है कि गुंथर को WWE ने ऐसे रेसलर के रूप में स्थापित किया है, जो फिजिकल डॉमिनेंस, लीजेंड-लेवल मुकाबलों
और हाई-स्टेक मेन-इवेंट्स के लिए उपयुक्त माने जाते हैं। इसी वजह से ब्रॉक लेस्नर बनाम गुंथर की चर्चा संभावना और कयास के स्तर पर मौजूद है, न कि आधिकारिक पुष्टि के रूप में। क्या लेस्नर को भी गुंथर के खिलाफ मुकाबले में रिटायर किया जाएगा? यह तो वक्त ही बताएगा। पर डब्ल्यूडब्ल्यू मंडे नाइट रॉ में गुंथर का जिस तरह से एजे स्टाइल्स से फेस ऑफ हुआ, उससे फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि अगला नंबर एजे स्टाइल्स का है।
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by GUNTHER (@gunther_wwe)


विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed