{"_id":"5c9f28fabdec223c99275ad6","slug":"aadhar-card-fraud-in-delhi-stolen-1-lakhs","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"डुप्लीकेट आधार कार्ड बनवाया, नया सिम लिया और खाते से उड़ाए 1 लाख रुपये","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
डुप्लीकेट आधार कार्ड बनवाया, नया सिम लिया और खाते से उड़ाए 1 लाख रुपये
टेक डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रदीप पांडे
Updated Sat, 30 Mar 2019 01:59 PM IST
विज्ञापन
1 of 5
Aadhar Card fruad
Link Copied
हमारी दैनिक दिनचर्या की चीजें जितनी सरल हो रही हैं, उतना ही खतरा भी बढ़ रहा है। आधार कार्ड के साथ धोखाधड़ी के किस्से तो आप बहुत सुने होंगे लेकिन इस बार आधार कार्ड का जिस तरह से इस्तेमाल करके 1 लाख का चूना लगाया गया है वह चौंकानेवाला वाला है। आइए जानते हैं पूरा मामला।
Trending Videos
2 of 5
Aadhaar Card for Bank Accounts
- फोटो : File Photo
मामला कुछ ऐसा है कि पहले फर्जी आधार कार्ड बनवाया गया है और उसके बाद उसी आधार कार्ड की मदद नया सिम कार्ड लिया गया है और उस सिम कार्ड की मदद से क्रेडिट कार्ड से 1 लाख रुपये की ठगी हुई है। आइए अब विस्तार से जानते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
sim card
यह मामला नई दिल्ली के करावल नगर के सादतपुर एक्सटेंशन का है, जहां नरेंद्र सिंह बिष्ट नाम के शख्स के साथ जालसाजी हुई है। पीड़ित के मुताबिक उसके एक नंबर पर दो दिन से नेटवर्क नहीं आ रहा था। ऐसे में उसे लगा कि फोन के कोई दिक्कत है।
4 of 5
credit card
- फोटो : pexels.com
लेकिन पीड़ित को झटका उस समय लगा जब उन्हें पता चला कि उनके क्रेडिट कार्ड से 1 लाख रुपये की शॉपिंग हो गई है। उसके बाद उन्होंने कस्टमर केयर पर फोन किया तो पता चला कि उनके नाम से दूसरा सिम कार्ड लिया गया है।
विज्ञापन
5 of 5
Hacker
इसके बाद सर्विस सेंटर पर जाने पर पता चला कि आधार कार्ड तो नरेंद्र सिंह बिष्ट का ही लेकिन उस पर फोटो किसी और की लगी है। बाद में जांच में पता चला कि नरेंद्र के आधार कार्ड पर जिसकी फोटो लगी है वह मोहम्मद कासिम की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।