लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे ईवीएम में बंद हो गए हैं। रविवार को तमाम एग्जिट पोल सामने आने के बाद उम्मीदवारों की धड़कने भी तेज हो गईं, हालांकि आखिरी उम्मीद 23 मई को होने वाली मतगणना पर टिकी है। 23 मई को 8 बजे के बाद से रुझान आने शुरू हो जाएंगे लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आप अपने स्मार्टफोन पर चुनावी नतीजे कैसे देखें। तो चलिए हम आपको एक तरीका बताते हैं जिससे आप अपने लोकसभा क्षेत्र का नतीजा अपने फोन पर एक SMS के माध्यम से देख सकेंगे।
लोकसभा चुनाव 2019: SMS से पाएं अपने क्षेत्र का नतीजा, यह है तरीका
SMS से कैसे देखें अपने क्षेत्र का परिणाम
यदि आप एसएमएस के जरिए अपने क्षेत्र का रिजल्ट देखना चाहते हैं तो सबसे पहले फोन में इस मोबाइल नंबर (8955776624) को सेव कर लें। इसके बाद 23 मई को अपने लोकसभा सीट का नाम लिखकर इस नंबर पर मैसेज भेज दें। उदाहरण के तौर पर यदि आपके लोकसभा क्षेत्र का नाम संत कबीर नगर है तो आप SANTKABIRNAGAR टाइप करके 8955776624 पर भेज दें। इसके बाद आपके फोन में लिंक के साथ एक मैसेज आएगा जिसके जरिए आप परिणाम देख सकेंगे।
अमर उजाला की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर
एसएमएस के अलावा आप अमर उजाला की वेबसाइट और मोबाइल ऐप से भी लोकसभा चुनाव 2019 का परिणाम देख सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन में अमर उजाला का ऐप डाउनलोड करना होगा। ऐप के खुलते ही आपके सामने #लोकसभा चुनाव 2019 विकल्प दिखेगा। इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने चुनाव का पेज दिख जाएगा, जहां आप पूरा परिणाम देख पाएंगे। इसके अलावा आप इस लिंक पर क्लिक करके सीधे चुनाव पेज पर पहुंच सकते हैं।
ख़ास आपके लिए:- लोकसभा चुनाव नतीजे: आपके शहर में कौन आगे, कौन पीछे...पल-पल का हाल सीधे आपके मोबाइल पर
सोशल मीडिया
अमर उजाला के सोशल मीडिया पेज आप लगातार चुनावी परिणाम का अपडेट पा सकते हैं। अमर उजाला के फेसबुक पेज से लोकसभा चुनाव 2019 का रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें। इसके अलावा आप ट्विटर पर भी पल-पल की अपडेट पा सकते हैं।