शाओमी के एमआई ए1 की चर्चा बाजार में खूब हो रही है। इस फोन की चर्चा इसकी एंड्रॉयड वन, डिजाइन, डुअल कैमरा और सबसे पहले एंड्रॉयड ओरियो 8.0 के अपडेट मिलने को लेकर है, लेकिन इस फोन में कई सारी कमियां भी हैं जो किसी आम यूजर्स के लिए मुसीबत बन सकती हैं। अगर आप भी शाओमी एमआई ए1 खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हमारा सबसे सटीक रिव्यू पढ़ें, नहीं तो बाद में आपके पास पछताने के सिवाय कुछ नहीं होगा।
Xiaomi Mi A1 में FM रेडियो समेत नहीं हैं ये 5 काम के फीचर्स
शाओमी एमआई ए1 में नहीं है FM रेडियो
इस फोन में FM रेडियो भी नहीं है। ऐसे में अगर आपको कभी रेडियो सुनने का मन किया तो आपके पास कोई विकल्प नहीं है। आपको किसी पुराने या दूसरे फोन की ओर ही देखना होगा।
इस फोन में नहीं मिलेगी गैलरी
इस फोन की सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि इसमें गैलरी नहीं है। इसमें गैलरी की जगह पर गूगल फोटोज दिया गया है जिसमें बेसिक फोटो एडिटिंग का ऑप्शन आपको नहीं मिलेगा। ऐसे में आपको गैलरी ऐप डाउनलोड करना पड़ सकता है।
शाओमी एमआई ए1 में नहीं है फाइल मैनेजर
इस फोन में फाइल मैनेजर भी नहीं है। ऐसे में अगर आप चाहते हैं आपके पुराने फोन में जैसा फाइल मैनेजर था जिसमें सारे फोल्डर आपको दिखे तो इस फोन में ऐसी कोई सुविधा नहीं है।
एमआई ए1 में नहीं है कॉल रिकॉर्डर या वॉयस रिकॉर्डर
इस फोन में कॉल या ऑडियो रिकॉर्ड करने की भी कोई सुविधा नहीं है। इसके लिए भी आपको अलग से ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा। जबकि आजकल सस्ते से भी सस्ते स्मार्टफोन में कॉल और वॉयस रिकॉर्डर मिल रहा है।