Aadhaar Card New App Launch Date: हमें कोई सरकारी काम करवाना हो या फिर गैर-सरकारी, लेकिन इन कामों के लिए हमें कई तरह के दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। अगर गलती से ये दस्तावेज न हो या कोई दस्तावेज कम हो तो हमारे कई काम अटक जाते हैं। जैसे, हमारा आधार कार्ड जिसे अगर आज की जरूरत कहा जाए तो शायद इसमें कोई दो राय न हो?
Aadhaar New App Launch: इस तारीख को लॉन्च होगा आधार का फुल वर्जन एप, जानें अब क्या-क्या काम कर सकेंगे घर बैठे
Aadhaar App Full Version Mein Kya Hai: आधार कार्ड का नया एप पूरी तरह तैयार होकर अब लॉन्च होने को तैयार है। इस नए एप से आप कई काम घर बैठे आसानी से कर पाएंगे। चलिए जानते हैं ये एप कब लॉन्च हो रहा है।
क्या है आधार के नए एप में?
- यूआईडीएआई ने एम-आधार की जगह पर अब नया आधार एप लॉन्च किया है
- इसें यूजर्स को कई सहूलियतें दी जाएंगी
- फोटोकॉपी से लेकर नंबर बदलने जैसी चीजें इस एप से घर बैठे हो जाएंगी
Want to change your mobile number in Aadhaar?
— Aadhaar (@UIDAI) January 26, 2026
Aadhaar is expanding its service options to allow Aadhaar number holders to update their mobile number from anywhere, anytime.
The full version of the Aadhaar App arrives on 28 January 2026.#Aadhaar #AadhaarServices #MobileUpdate… pic.twitter.com/t6zNrUvDdY
कब लॉन्च होगी एप?
- आधार का नया एप 28 जनवरी 2026 को लॉन्च होगा
- हालांकि, एप पहले से मौजूद है, लेकिन 28 तारीख से इसमें लॉक फीचर्स भी खुल जाएंगे
क्या-क्या कर पाएंगे नए एप में घर बैठे?
- घर बैठे आधार में एड्रेस बदल पाएंगे
- मोबाइल नंबर बदल पाएंगे
- इस नए एप के जरिए गेस्ट हाउस, होट या अन्य जगहों पर डिजिटल तरीके से आधार दिखा पाएंगे और फोटोकॉपी दिखानी की झंझट खत्म हो जाएगी
कैसे इंस्टॉल करें एप?
- सबसे पहले एप को प्ले स्टोर से इंस्टॉल करें
- फिर आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन कर लें
- फिर बाकी मांगी गई जानकारियां यहां पर भरें
- इसके बाद आपको यहां पर ऑप्शन दिखने लगेंगे