Rajasthan Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana Benefits: राजस्थान सरकार ने युवाओं को आत्मनिर्भर और स्वरोजगार की ओर बढ़ाने के लिए एक बड़ी पहल की है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना राज्य के शिक्षित और उद्यमी युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर बनकर सामने आई है। इस योजना के अंतर्गत सरकार पात्र युवाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए ब्याजमुक्त 10 लाख रुपये तक का लोन दे रही है। इस योजना की शुरुआत 12 जनवरी को की गई थी। वहीं इसकी विस्तृत गाइडलाइन 15 जनवरी को जारी की गई थी। वहीं अब इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिससे युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
Govt Scheme: खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार दे रही है ब्याजमुक्त 10 लाख रुपये का लोन, जानिए स्कीम
Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana: आज हम आपको सरकार की एक शानदार स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अंतर्गत व्यवसाय शुरू करने वाले युवाओं को सरकार 10 लाख रुपये तक का ब्याजमुक्त लोन दे रही है।
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का उद्देश्य क्या है?
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेरोजगारी को कम करना और युवाओं को स्वरोजगार की दिशा में प्रेरित करना है।
- राजस्थान सरकार इस योजना के जरिए करीब 1 लाख युवाओं को लाभान्वित करना चाहती है।
- खास बात यह है कि इस लोन पर लगने वाला पूरा ब्याज राजस्थान सरकार खुद वहन करेगी।
किन लोगों को मिलता है मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का लाभ?
- योजना का लाभ वही युवा ले सकते हैं जो राजस्थान के स्थायी निवासी हैं।
- इसके अलावा उनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- राज्य के युवा SSO ID और ई-मित्र केंद्र के माध्यम से इस स्कीम में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
PM Vishwakarma Yojana: सरकार किन लोगों को देती है इस स्कीम का लाभ और किन्हें नहीं? यहां जानें
- ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया में युवाओं को व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, व्यवसाय से संबंधित विवरण और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
- इस स्कीम के अंतर्गत 8वीं से 12वीं पास युवाओं को सेवा और व्यापार क्षेत्र के लिए 3.5 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा।
शैक्षिक योग्यता के आधार पर कितना मिलेगा लोन?
PM Kisan Yojana: क्या फरवरी महीने के पहले हफ्ते में जारी हो सकती है 22वीं किस्त? जानिए क्या है अपडेट