सब्सक्राइब करें

Atal Pension Scheme: जितनी चाहे उतनी पेंशन ले सकते हैं आप या 5000 रुपये है लिमिट? आवेदन से पहले नियम जानें

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रकाश चंद जोशी Updated Sat, 24 Jan 2026 04:59 PM IST
सार

Atal Pension Yojana Mein Kitni Pension Milti Hai: अगर आपको भी बुढ़ापे में आर्थिक रूप से मदद चाहिए तो आप अटल पेंशन योजना से जुड़ सकते हैं। ये एक निवेश योजना है जो आपको 60 साल की उम्र के बाद लाभ देती है।

विज्ञापन
Atal Pension Yojana Limit: Can I get a pension of more than Rs 5000 under Atal Pension Yojana
अटल पेंशन योजना में कितनी पेंशन मिलती है? - फोटो : Adobe Stock

Atal Pension Yojana Limit: भले ही आप आज के समय में काफी पैसे कमा रहे हो? लेकिन क्या आपने अपने आने वाले कल के लिए बचत की है? दरअसल, एक उम्र के बाद जब लोग नौकरी या अपने काम से रिटायर हो जाते हैं तो उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत रहना जरूरी होता है ताकि, वे अपनी जरूरतों को पूरा कर सके।



इसलिए कई लोग बैंक में पैसे जमा करते हैं तो कोई लोग अन्य स्कीम्स मे भी निवेश करते हैं, लेकिन अगर आपके पास निवेश करने के लिए पैसे अधिक नहीं है और आप हर महीने थोड़े-थोड़े पैसे जमा करके अपनी पेंशन का इंतजाम करना चाहते हैं, तो आपके लिए अटल पेंशन योजना सही स्कीम हो सकती है। तो चलिए जानते हैं इस योजना में आपको क्या 5000 रुपये की पेंशन हर महीने मिल सकती है या इससे अधिक मिल सकती है। आवेदन से पहले आप यहां इस योजना के पेंशन प्लान के बारे में जान सकते हैं...

Trending Videos
Atal Pension Yojana Limit: Can I get a pension of more than Rs 5000 under Atal Pension Yojana
अटल पेंशन योजना में कितनी पेंशन मिलती है? - फोटो : Adobe Stock

कौन जुड़ सकता है योजना से?

  • अटल पेंशन योजना से जुड़ने के लिए भारत का नागरिक होना जरूरी है
  • अगर आपकी उम्र 18 से 40 साल के बीच है, तो आप आवेदन के लिए पात्र हैं
  • अगर आप करदाता नहीं हैं यानी टैक्स भरने के दायरे में नहीं आते हैं तो आप पात्र हैं
  • आपका बैंक खाता होना भी अनिवार्य है
विज्ञापन
विज्ञापन
Atal Pension Yojana Limit: Can I get a pension of more than Rs 5000 under Atal Pension Yojana
अटल पेंशन योजना में कितनी पेंशन मिलती है? - फोटो : Adobe Stock

कैसे करना होता है निवेश?

  • इस योजना में आपको अपनी उम्र के हिसाब से निवेश करना होता है
  • अगर 18 साल के व्यक्ति को 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 5000 रुपये पेंशन चाहिए तो उसे हर महीने 210 रुपये निवेश करने होते हैं
  • इसी तरह 30 साल का व्यक्ति हर महीने 577 रुपये निवेश करके 60 साल की उम्र के बाद 5000 रुपये पेंशन प्राप्त कर सकता है
  • ध्यान रहे इस योजना में कम से कम 20 साल निवेश करना होता है
Atal Pension Yojana Limit: Can I get a pension of more than Rs 5000 under Atal Pension Yojana
अटल पेंशन योजना में कितनी पेंशन मिलती है? - फोटो : Adobe Stock

हर महीने अधिकतम कितनी पेंशन मिलती है योजना में?

  • अटल पेंशन योजना में उम्र के हिसाब से जितना प्रीमियम भरते हैं, उतनी ही पेंशन हर महीने मिलती है
  • इस योजना में 1000, 2000, 3000, 4000 और 5000 रुपये का पेंशन प्लान होता है
  • आप कम से कम 1000 रुपये पेंशन और अधिकतम 5000 रुपये तक पेंशन 60 साल की उम्र के बाद हर महीने प्राप्त कर सकते हैं
विज्ञापन
Atal Pension Yojana Limit: Can I get a pension of more than Rs 5000 under Atal Pension Yojana
अटल पेंशन योजना में कितनी पेंशन मिलती है? - फोटो : Adobe Stock

कैसे जुड़े योजना से?

  • अटल पेंशन योजना में आवेदन के लिए पहले अपने बैंक जाएं
  • यहां पर सबसे पहले आपकी केवाईसी होती है
  • फिर आपको पेंशन प्लान बताया जाता है और प्रीमियम भी
  • इसके बाद आपके बैंक खाते को योजना से लिंक कर दिया जाता है
  • अब आप योजना से जुड़ जाते हैं और हर महीने आपके बैंक खाते से प्रीमियम कट जाता है
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed