{"_id":"697478435f16f189ea0d9f7f","slug":"new-aadhaar-enrollment-facility-to-start-in-up-for-rural-residents-uidai-services-at-gram-panchayat-level-2026-01-24","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"आधार कार्ड बनवाने के लिए अब ग्रामीणों को नहीं काटने पड़ेंगे बैंक-डाकघर के चक्कर, UP में शुरू हुई नई सुविधा","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
आधार कार्ड बनवाने के लिए अब ग्रामीणों को नहीं काटने पड़ेंगे बैंक-डाकघर के चक्कर, UP में शुरू हुई नई सुविधा
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Sat, 24 Jan 2026 05:25 PM IST
सार
UIDAI Services at Gram Panchayat: अगर आप यूपी के किसी गांव में रहते हैं तो अब आपको आधार कार्ड बनवाने के लिए डाकघर या बैंक के चक्कर नहीं काटने होंगे। इसके लिए आपको नयी सुविधा दी जा रही है।
विज्ञापन
अब आधार कार्ड बनवाने के लिए ग्रामीणों को नहीं काटने पड़ेंगे बैंक-डाकघर के चक्कर
- फोटो : अमर उजाला
Gaon Me Aadhaar Card Kaise Banaye: उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी राहत भरी खबर है। अब आधार कार्ड बनवाने या उसमें सुधार कराने के लिए शहर के बैंकों और डाकघरों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं रहेगी।
Trending Videos
अब आधार कार्ड बनवाने के लिए ग्रामीणों को नहीं काटने पड़ेंगे बैंक-डाकघर के चक्कर
- फोटो : Adobe stock
ग्रामीणों को होती थी ये समस्याएं
- अक्सर ग्रामीणों को सुबह-सुबह मुख्य डाकघर या बैंक जाकर टोकन लेना पड़ता था।
- निर्धारित तिथि पर लौटकर सुधार करवाना पड़ता था, जिससे लंबी कतारों में घंटों इंतजार करना पड़ता।
- बुजुर्ग और बच्चे भी इस प्रक्रिया में शामिल होते थे, जिससे उन्हें अत्यधिक कठिनाई का सामना करना पड़ता था।
- छोटे-मोटे सुधार के लिए भी शहर भागना पड़ता था, जो समय, पैसा और ऊर्जा की बर्बादी का कारण बनता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब आधार कार्ड बनवाने के लिए ग्रामीणों को नहीं काटने पड़ेंगे बैंक-डाकघर के चक्कर
- फोटो : Adobestock
पहली शुरुआत लखनऊ से
- इस योजना की शुरुआत राजधानी लखनऊ से की गई है।
- सरोजनीनगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत ‘भटगवां पांडेय’ और चिनहट ब्लॉक की ग्राम पंचायत ‘सैरपुर’ में आधार केंद्र शुरू किए गए हैं।
- अब यहां क ग्रामीण अपने गांव में ही आधार कार्ड बनवाने और उसमें सुधार कराने की सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
- समय और पैसा दोनों की बचत होगी।
अब आधार कार्ड बनवाने के लिए ग्रामीणों को नहीं काटने पड़ेंगे बैंक-डाकघर के चक्कर
- फोटो : Adobe stock
प्रदेश स्तर पर विस्तार की योजना
- पंचायती राज विभाग ने इस योजना को पूरे प्रदेश में फैलाने का रोडमैप तैयार किया है।
- पहले चरण में 1,000 ग्राम पंचायतों में आधार सेवाएं शुरू की जाएंगी।
- बाद में इसे पूरे प्रदेश की 57,694 ग्राम पंचायतों तक पहुंचाया जाएगा।
- योजना का उद्देश्य ग्रामीण जनता को अपने गांव में ही आधार कार्ड बनाने और सुधार कराने की सुविधा देना है।
विज्ञापन
अब आधार कार्ड बनवाने के लिए ग्रामीणों को नहीं काटने पड़ेंगे बैंक-डाकघर के चक्कर
- फोटो : Adobestock
पंचायत सहायकों की भूमिका
- गांवों में आधार कार्य को सही ढंग से करने के लिए पंचायत सहायकों को जिम्मेदारी दी गई है।
- अब तक 800 से अधिक पंचायत सहायकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।
- ये सहायकों डिजिटल उपकरण और प्रशिक्षण के साथ ग्रामीणों की मदद करेंगे।
- उनका लक्ष्य है कि ग्रामीणों को आसान और सुविधाजनक आधार सेवा उपलब्ध हो।