सब्सक्राइब करें

Republic Day 2026: हर भारतीय के लिए बेहद खास है 26 जनवरी, जानें इस दिन के रोचक फैक्ट

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Tue, 06 Jan 2026 04:34 PM IST
सार

Interesting Facts Of  Republic Day 2026: हर साल 26 जनवरी का इंतजार हर भारतीय को रहता है। ऐसे में इससे जुड़े फैक्ट हम आपको बताएंगे, क्योंकि इसकी जानकारी हर भारतीय को होनी चाहिए।

विज्ञापन
republic day 2026 unknown interesting facts of 26 January
हर भारतीय के लिए बेहद खास है 26 जनवरी, जानें इस दिन के रोचक फैक्ट - फोटो : अमर उजाला

Interesting Facts Of  Republic Day 2026: भारतीयों के लिए 26 जनवरी सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि लोकतंत्र और संविधान की ताकत का प्रतीक है। इसी दिन भारत ने खुद को एक संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित किया था।



हर साल इस दिन भव्य परेड, झांकियां और देशभक्ति से भरे कार्यक्रम आयोजित होते हैं, लेकिन इसके पीछे छिपे कई दिलचस्प और कम चर्चित किस्सों के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। 26 जनवरी को ही गणतंत्र दिवस क्यों चुना गया, संविधान लागू होने में कितना समय लगा और पहली परेड से जुड़े कौन से रोचक तथ्य हैं.......ये सभी बातें इस दिन को और भी खास बनाती हैं।

इतिहास के पन्नों में दर्ज ये किस्से न सिर्फ हमें आजादी के संघर्ष की याद दिलाते हैं, बल्कि ये भी बताते हैं कि भारत का संविधान कितना विचारपूर्ण और मजबूत है। आइए जानते हैं 26 जनवरी से जुड़े कुछ ऐसे ही रोचक तथ्य, जो शायद आपने पहले कभी न सुने हों।

Trending Videos
republic day 2026 unknown interesting facts of 26 January
हर भारतीय के लिए बेहद खास है 26 जनवरी, जानें इस दिन के रोचक फैक्ट - फोटो : Adobe Stock
 26 जनवरी को ही क्यों लागू हुआ संविधान

भारत का संविधान तैयार तो नवंबर 1949 में ही हो गया था, लेकिन इसे लागू करने के लिए जानबूझकर 26 जनवरी 1950 की तारीख चुनी गई। इसकी वजह यह थी कि 26 जनवरी 1930 को देश ने आज़ादी के लक्ष्य के रूप में पूर्ण स्वराज का संकल्प लिया था। इस ऐतिहासिक तारीख को सम्मान देने के लिए गणतंत्र बनने का दिन भी यही रखा गया।  

 
विज्ञापन
विज्ञापन
republic day 2026 unknown interesting facts of 26 January
हर भारतीय के लिए बेहद खास है 26 जनवरी, जानें इस दिन के रोचक फैक्ट - फोटो : Adobe Stock
पहला गणतंत्र दिवस समारोह कहां हुआ था

बहुत कम लोग जानते हैं कि पहली बार गणतंत्र दिवस का आयोजन कर्तव्य पथ पर नहीं हुआ था। साल 1950 में इसका पहला आयोजन दिल्ली के इरविन स्टेडियम में किया गया था, जिसे आज मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम कहा जाता है। इसी कार्यक्रम में डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने देश के पहले राष्ट्रपति के रूप में पद संभाला।

 
republic day 2026 unknown interesting facts of 26 January
हर भारतीय के लिए बेहद खास है 26 जनवरी, जानें इस दिन के रोचक फैक्ट - फोटो : Adobe Stock
विदेशी मेहमान को बुलाने की परंपरा

गणतंत्र दिवस पर किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष को मुख्य अतिथि बनाने की परंपरा भारत की कूटनीतिक सोच को दर्शाती है। इससे भारत अपने अंतरराष्ट्रीय संबंधों को मजबूत करने का संदेश देता है। मुख्य अतिथि का चयन सरकार के उच्च स्तर पर विचार-विमर्श के बाद किया जाता है।

 
विज्ञापन
republic day 2026 unknown interesting facts of 26 January
हर भारतीय के लिए बेहद खास है 26 जनवरी, जानें इस दिन के रोचक फैक्ट - फोटो : Adobe Stock
परेड के पीछे की महीनों लंबी मेहनत

गणतंत्र दिवस परेड सिर्फ एक दिन का आयोजन नहीं होती। इसकी तैयारी हर साल  कई महीनों पहले से शुरू हो जाती है। इसमें शामिल जवान रोजाना कठिन अभ्यास करते हैं और परेड वाले दिन तड़के सुबह आयोजन स्थल पर पहुंच जाते हैं। इस समारोह को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं।

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed