Aadhaar Card New Rules In Hindi: अगर आपके पास आधार कार्ड है तो आप जानते होंगे कि इसकी जरूरत हमें कई कामों में पड़ती रहती है। सरकारी काम हो या फिर गैर-सरकारी काम हो, लगभग हर एक काम के लिए आधार कार्ड चाहिए होता है। आधार कार्ड में कई चीजें होती हैं।
{"_id":"6921a383ee5f6b14bf00b213","slug":"aadhaar-card-may-contain-only-photo-and-qr-code-aadhaar-mein-ho-sakta-hai-2025-11-22","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Aadhaar: आपके आधार से हट सकता है एड्रेस, जन्मतिथि पिता\/पति का नाम, जानें कैसा हो सकता है आपका नया आधार कार्ड","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Aadhaar: आपके आधार से हट सकता है एड्रेस, जन्मतिथि पिता/पति का नाम, जानें कैसा हो सकता है आपका नया आधार कार्ड
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Sat, 22 Nov 2025 05:20 PM IST
सार
Aadhaar Mein Photo Aur QR Ho Sakta Hai: आधार कार्ड एक ऐसा कार्ड है जिसकी जरूरत हमें कई कामों में पड़ती है, लेकिन अब इसमें कुछ बदलाव की तैयारी है।
विज्ञापन
कैसा होगा नया आधार कार्ड?
- फोटो : Amar Ujala
Trending Videos
कैसा होगा नया आधार कार्ड?
- फोटो : Amar Ujala
कैसे हो सकता है आपका नया आधार कार्ड?
- दरअसल, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई आपके आधार कार्ड को नए सिरे से डिजाइन करने पर विचार कर रहा है। आपके आधार कार्ड से एड्रेस, जन्मतिथि और एड्रेस जैसी चीजें हट सकती हैं। नए आधार कार्ड में कार्डधारक का नाम और एक क्यूआर कोड हो सकता है। आप नाम प्रिंट करा सकेंगे, लेकिन आधार नंबर नहीं दिखेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कैसा होगा नया आधार कार्ड?
- फोटो : Adobe Stock
- ऐसे में आधार कार्ड में आधार नंबर, पता, पिता/पति का नाम और बाकी बायोमेट्रिक जानकारी नहीं होगी। यूआईडीएआई के सीईओ भुवनेश कुमार ने एक ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि आधार कार्ड की कॉपी से होने वाले गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए ऐसे नियम बनाए जा रहे हैं।
कैसा होगा नया आधार कार्ड?
- फोटो : Adobe Stock
क्यों किया जा रहा है ऐसा?
- जैसा कि मौजूदा समय में आधार कार्ड में आधार नंबर से लेकर नाम और एड्रेस जैसी कई जानकारी होती है। ऐसे में जब आप किसी को अपना आधार कार्ड दिखाते हैं या आधार कार्ड की फोटोकॉपी जमा करवाते हैं, तो उन पर सभी जानकारी चली जाती है। पर नए आधार कार्ड में ऐसा नहीं होगा, क्योंकि फोटोकॉपी जमा करने पर भी किसी व्यक्ति, संस्था, कार्यालय या कंपनियों के पास आपकी कोई जानकारी नहीं जाएगी।
विज्ञापन
कैसा होगा नया आधार कार्ड?
- फोटो : Adobe Stock
कब से हो सकता है नया नियम लागू?
- यूआईडीएआई इस नए नियम को अगले महीने यानी दिसंबर 2025 में लागू कर सकता है, जिसकी योजना बनाई जा रही है। इसके लिए आधार का एक नया एप लॉन्च होगा, जहां पर आप किसी को भी डिजिटली फोटोकॉपी शेयर कर पाएंगे। आप किसे आधार की पूरी जानकारी देना चाहते हैं या सिर्फ कुछ जानकारी देना चाहते हैं, इसका पूरा कंट्रोल आपके पास रहेगा।