EPFO Account Nominee: जब लोग पूरे महीने नौकरी करते हैं तब जाकर उन्हें सैलरी मिलती है जिससे उनके आज की जरूरतें पूरी हो पाती हैं और आने वाले कल के लिए लोग बचत भी कर पाते हैं। वहीं, नौकरीपेशा लोगों के नियमों के तहत पीएफ खाता भी खोला जाता है। भारत सरकार की इकाई कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ द्वारा नौकरी करने वाले लोगों के पीएफ खातों की देखरेख होती है।
{"_id":"69491d5d48dba502750de385","slug":"add-nominee-in-your-pf-account-mein-nominee-add-karna-kyo-jaruri-hai-2025-12-22","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"PF Nominee Alert: आज ही जोड़ लें पीएफ खाते में नॉमिनी, वरना नहीं निकाल पाएंगे पैसे","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
PF Nominee Alert: आज ही जोड़ लें पीएफ खाते में नॉमिनी, वरना नहीं निकाल पाएंगे पैसे
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Mon, 22 Dec 2025 03:58 PM IST
सार
PF Nominee Kaise Jode: अगर आपका भी पीएफ खाता है और आपने अब तक इसमें नॉमिनी नहीं जोड़ा है, तो तुरंत जोड़ लें। वरना आप अपने पीएफ खाते से पैसे विड्रोल नहीं कर पाएंगे।
विज्ञापन
पीएफ खाते में नॉमिनी कैसे जोड़ें?
- फोटो : Amar Ujala
Trending Videos
पीएफ खाते में नॉमिनी कैसे जोड़ें?
- फोटो : ANI
ई-नॉमिनेशन के लिए तीन मौके मिलते हैं
- दरअसल, अगर आप अपना पीएफ खाता लॉगिन करते होंगे तो आपने देखा होगा कि सामने आपको एक पॉप-अप मिलता होगा? इसमें आपको ई-नॉमिनेशन करवाने के लिए कहा जाता है। इसमें आपको तीन मौके दिए जाते हैं यानी अगर आप तीन बार लॉगिन करने के बाद ई-नॉमिनेशन फाइल नहीं करते हैं, तो इसके बाद आप अपने पीएफ खाते में लॉगिन तो कर पाएंगे, लेकिन खाते से पैसे नहीं निकाल पाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीएफ खाते में नॉमिनी कैसे जोड़ें?
- फोटो : Adobe Stock
ऐसे करवा सकते हैं ई-नॉमिनेशन:-
पहला स्टेप
- आपने अगर अपने पीएफ खाते में नॉमिनी नहीं जोड़ा है तो इसे जोड़ने के लिए आपको सबसे पहले ईपीएफओ के आधिकारिक पोर्टल unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface पर जाना होता है
- यहां पर जाकर आपको यूएएन नंबर, पासवर्ड आदि से लॉगिन कर लेना है
- लॉगिन हो जाए तो फिर आपको यहां पर 'मैनेज' वाले सेक्शन में जाना होता है
- यहां पर जाकर आपको 'ई-नॉमिनेशन' वाले विकल्प पर क्लिक करना होता है
पीएफ खाते में नॉमिनी कैसे जोड़ें?
- फोटो : Adobe Stock
दूसरा स्टेप
- फिर आपको 'प्रोवाइड डिटेल्स' वाले टैब में जाना है
- यहां पर आपको 'सेव' पर क्लिक करना है
- फिर आपको फैमिली डिक्लेरेशन को अपडेट करने के लिए 'यस' पर क्लिक करना होता है
- अब आपको 'एड फैमिली डिटेल्स' वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
विज्ञापन
पीएफ खाते में नॉमिनी कैसे जोड़ें?
- फोटो : Adobe Stock
तीसरा स्टेप
- फिर 'नॉमिनेशन डिटेल्स' पर क्लिक करके नॉमिनी की डिटेल्स भरें
- जैसे, आधार नंबर, नाम, एड्रेस आदि
- इसके बाद आपको 'ई-साइन' वाले विकल्प पर क्लिक करना है
- फिर अपना आधार नंबर भरना है और इस आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे भरें
- इसके बाद आपका ई-नॉमिनेशन पूरा हो जाता है