{"_id":"6948cbbf4c94960ea000cbc3","slug":"what-to-do-if-train-is-delayed-due-to-fog-know-indian-railways-rules-and-regulations-2025-12-22","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Indian Railways: कोहरे की वजह से ट्रेन लेट हो रही है तो क्या करें यात्री? ये टिप्स आपकी असुविधा को करेंगी कम","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Indian Railways: कोहरे की वजह से ट्रेन लेट हो रही है तो क्या करें यात्री? ये टिप्स आपकी असुविधा को करेंगी कम
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Mon, 22 Dec 2025 11:21 AM IST
सार
Indian Railways Rules and Regulations: आजकल कोहरे की वजह से लगभग सभी ट्रेने देरी से चल रही हैं। ऐसे में यात्रियों को क्या करना चाहिए हम आपको आज इसी बारे में जानकारी देंगे।
विज्ञापन
कोहरे की वजह से ट्रेन लेट हो रही है तो क्या करें यात्री?
- फोटो : Adobe stock
Indian Railways Rules and Regulations: दिसंबर का महीना चल रहा है, ऐसे में सर्दियों ने भी तेजी से दस्तक दे दी है। अब सर्दी इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि लोगों का घर से बाहर निकलना तक मुश्किल सा होने लगा है। आलम कुछ ऐसा होने लगा है कि उत्तर भारत समेत कई राज्यों में कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है, जिससे लगभग सभी लंबी दूरी की ट्रेनें देरी से चल रही हैं। ऐसे में यात्रियों को स्टेशन पर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।
Trending Videos
कोहरे की वजह से ट्रेन लेट हो रही है तो क्या करें यात्री?
- फोटो : Adobe stock
1. ट्रेन स्टेटस चेक करते रहें
NTES ऐप, रेलवे हेल्पलाइन या स्टेशन डिस्प्ले बोर्ड से ट्रेन की लाइव स्थिति जांचते रहें। अगर आपकी ट्रेन काफी ज्यादा देरी से चल रही है तो घर से उसी समय के हिसाब से निकलें। अगर आप स्टेटस देखकर नहीं चलेंगे तो हो सकता है कि आपको दिक्कत का सामना करना पड़े। इसलिए पहले ये चेक कर लें कि ट्रेन वर्तमान में है कहां, तभी घर से निकलें।
NTES ऐप, रेलवे हेल्पलाइन या स्टेशन डिस्प्ले बोर्ड से ट्रेन की लाइव स्थिति जांचते रहें। अगर आपकी ट्रेन काफी ज्यादा देरी से चल रही है तो घर से उसी समय के हिसाब से निकलें। अगर आप स्टेटस देखकर नहीं चलेंगे तो हो सकता है कि आपको दिक्कत का सामना करना पड़े। इसलिए पहले ये चेक कर लें कि ट्रेन वर्तमान में है कहां, तभी घर से निकलें।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोहरे की वजह से ट्रेन लेट हो रही है तो क्या करें यात्री?
- फोटो : पीटीआई
2. वेटिंग रूम में बैठे
अगर स्टेशन आने के बाद भी ट्रेन काफी लेट है तो वेटिंग रूम का टिकट लेकर वहां इंतजार करें। सर्दी के मौसम में प्लेमफॉर्म पर इंतजार करने से आपको सर्दी लग सकती है। इसलिए वेटिंग रूम का टिकट लेकर वहां स्टे करें। अब लगभग हर स्टेशन पर एसी और नॉन एसी टिकट के हिसाब से वेटिंग रूम मिलते हैं, जहां आप प्रतिघंटे के हिसाब से रुपये देकर रुक सकते हैं।
अगर स्टेशन आने के बाद भी ट्रेन काफी लेट है तो वेटिंग रूम का टिकट लेकर वहां इंतजार करें। सर्दी के मौसम में प्लेमफॉर्म पर इंतजार करने से आपको सर्दी लग सकती है। इसलिए वेटिंग रूम का टिकट लेकर वहां स्टे करें। अब लगभग हर स्टेशन पर एसी और नॉन एसी टिकट के हिसाब से वेटिंग रूम मिलते हैं, जहां आप प्रतिघंटे के हिसाब से रुपये देकर रुक सकते हैं।
कोहरे की वजह से ट्रेन लेट हो रही है तो क्या करें यात्री?
- फोटो : x/@RailMinIndia
3. रेलवे कर्मचारियों से जानकारी लें
कई बार ऐसा होता है कि ऑनलाइन ट्रेन का सही स्टेटस नहीं दिखता है ऐसे में घबराएं नहीं। किसी भी कन्फ्यूजन की स्थिति में रेलवे स्टाफ या हेल्पडेस्क से संपर्क करें। हर रेलवे स्टेशन पर आपको हेल्प डेस्क मिलेगी, जहां एक कर्मचारी बैठा होता है। ये कर्मचारी आपकी हर असुविधा में आपकी मदद करेगा।
कई बार ऐसा होता है कि ऑनलाइन ट्रेन का सही स्टेटस नहीं दिखता है ऐसे में घबराएं नहीं। किसी भी कन्फ्यूजन की स्थिति में रेलवे स्टाफ या हेल्पडेस्क से संपर्क करें। हर रेलवे स्टेशन पर आपको हेल्प डेस्क मिलेगी, जहां एक कर्मचारी बैठा होता है। ये कर्मचारी आपकी हर असुविधा में आपकी मदद करेगा।
विज्ञापन
कोहरे की वजह से ट्रेन लेट हो रही है तो क्या करें यात्री?
- फोटो : अमर उजाला
4. सतर्क रहें
कोहरे के कारण अक्सर ट्रेनों का प्लेटफॉर्म बदल जाता है। ऐसे में कभी भी अचानक प्लेटफॉर्म बदलने या ट्रेन आने की घोषणा हो सकती है, इसलिए अलर्ट रहें। अगर आप हर अनाउंसमेंट को ध्यान से सुनेंगे तो आपको पता लगेगा कि ट्रेन किस प्लेटफॉर्म पर आएगी। कई बार अनाउंसमेंट न सुनने की वजह से हड़बड़ी हो जाती है।
कोहरे के कारण अक्सर ट्रेनों का प्लेटफॉर्म बदल जाता है। ऐसे में कभी भी अचानक प्लेटफॉर्म बदलने या ट्रेन आने की घोषणा हो सकती है, इसलिए अलर्ट रहें। अगर आप हर अनाउंसमेंट को ध्यान से सुनेंगे तो आपको पता लगेगा कि ट्रेन किस प्लेटफॉर्म पर आएगी। कई बार अनाउंसमेंट न सुनने की वजह से हड़बड़ी हो जाती है।