How To Stop Spam Calls: आज के समय में हर किसी के जीवन में मोबाइल फोन का काफी महत्व है। ग्रॉसरी ऑर्डर करने से लेकर कहीं की टिकट तक बुक करने के लिए मोबाइल फोन तक की जरूरत पड़ेती है। हर दिन हम सभी जितना ज्यादा मोबाइल पर निर्भर हो रहे हैं, उतना ही ज्यादा कुछ समस्याएं भी बढ़ रही हैं। इन समस्याओं में सबसे ऊपर आता है मोबाइल नंबर पर स्पैम कॉल्स का आना। हम में से बहुत से लोगों के नंबर पर दिनभर अनजान नंबर से कॉल्स आती है। कई बार ये स्पैम कॉल्स धोखाधड़ी का कारण भी बन सकते हैं।
{"_id":"694911d4996244635b0f499b","slug":"how-to-stop-spam-calls-from-mobile-phone-2025-12-22","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"How To Stop Spam Calls: स्पैम कॉल से परेशान हैं? ये आसान तरीके आएंगे काम","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
How To Stop Spam Calls: स्पैम कॉल से परेशान हैं? ये आसान तरीके आएंगे काम
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Mon, 22 Dec 2025 03:32 PM IST
सार
How To Stop Spam Calls: अगर आपके नंबर पर भी काफी स्पैम कॉल्स आती हैं तो ये लेख आपके काम का है। यहां हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे तरीके जिनको ट्राई करके आप इन कॉल्स को रोक सकते हैं।
विज्ञापन
अगर आपके नंबर भी दिनभर आते रहते हैं स्पैम कॉल तो क्या करें
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
अगर आपके नंबर भी दिनभर आते रहते हैं स्पैम कॉल तो क्या करें
- फोटो : अमर उजाला
1. DND एक्टिवेट करें
सबसे पहले अपने मोबाइल में डीएनडी सर्विस एक्टिवेट कर लें। इस सर्विस को एक्टिवेट करने के बाद आपके नंबर पर स्पैम कॉल्स नहीं आएंगे। इसके लिए अपने फोन में मैसेजिंग ऐप खोलें। इसमें एक नया मैसेज लिखें, और उसमें जिसमें START टाइप करें। इस मैसेज को 1909 पर भेज दें। इसके बाद जो विकल्प आएं, उसे फॉलो करते हुए अपने मोबाइलमें डीएनडी सर्विस को एक्टिवेट कर लें। ये सर्विस एक्टिवेट होने में 45 दिन का समय लग सकता है
सबसे पहले अपने मोबाइल में डीएनडी सर्विस एक्टिवेट कर लें। इस सर्विस को एक्टिवेट करने के बाद आपके नंबर पर स्पैम कॉल्स नहीं आएंगे। इसके लिए अपने फोन में मैसेजिंग ऐप खोलें। इसमें एक नया मैसेज लिखें, और उसमें जिसमें START टाइप करें। इस मैसेज को 1909 पर भेज दें। इसके बाद जो विकल्प आएं, उसे फॉलो करते हुए अपने मोबाइलमें डीएनडी सर्विस को एक्टिवेट कर लें। ये सर्विस एक्टिवेट होने में 45 दिन का समय लग सकता है
विज्ञापन
विज्ञापन
अगर आपके नंबर भी दिनभर आते रहते हैं स्पैम कॉल तो क्या करें
- फोटो : अमर उजाला
2. ब्लॉक करके करें स्पैम
अगर आप डीएनडी एक्टिवेट नहीं कर पा रहे हैं तो परेशान न हों। आप हर स्पैम कॉल को तुरंत ब्लॉक कर सकते हैं। इस नंबर को ब्लॉक करने के बाद इसे रिपोर्ट करें। ऐसा करने के बाद भी आपके पास कॉल आने बंद हो जाएंगे। रिपोर्ट करने से वो नंबर धीरे-धीरे ब्लॉक होने लगेगा।
अगर आप डीएनडी एक्टिवेट नहीं कर पा रहे हैं तो परेशान न हों। आप हर स्पैम कॉल को तुरंत ब्लॉक कर सकते हैं। इस नंबर को ब्लॉक करने के बाद इसे रिपोर्ट करें। ऐसा करने के बाद भी आपके पास कॉल आने बंद हो जाएंगे। रिपोर्ट करने से वो नंबर धीरे-धीरे ब्लॉक होने लगेगा।
अगर आपके नंबर भी दिनभर आते रहते हैं स्पैम कॉल तो क्या करें
- फोटो : Freepik
3. थर्ड पार्टी एप का इस्तेमाल
आज के समय में कई थर्ड पार्टी एप्स आते हैं जो स्पैम नंबर पहचानने वाले भरोसेमंद ऐप्स मददगार होते हैं। इन एप को आप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं। जब आप इन्हें डाउनलोड कर लेंगे तो स्पैम कॉल आने पर आपको पहले ही पता लग जाएगा। ऐसे में इसे उठाना है या नहीं, ये पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है।
आज के समय में कई थर्ड पार्टी एप्स आते हैं जो स्पैम नंबर पहचानने वाले भरोसेमंद ऐप्स मददगार होते हैं। इन एप को आप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं। जब आप इन्हें डाउनलोड कर लेंगे तो स्पैम कॉल आने पर आपको पहले ही पता लग जाएगा। ऐसे में इसे उठाना है या नहीं, ये पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है।
विज्ञापन
1930 पर शिकायत दर्ज करें
- फोटो : Adobe Stock
1930 पर शिकायत दर्ज करें
अगर आप डिजिटल धोखाधड़ी के शिकार हो गए हैं तो ऐसे समय में घबराएं नहीं। डिजिटल धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत 1930 पर कॉल करें। ये नंबर विशेष रूप से वित्तीय धोखाधड़ी की रिपोर्ट करने के लिए बनाया गया है। ये एक राष्ट्रीय टोल-फ्री टेलीफोन नंबर है, जो हमेशा एक्टिव रहता है।
अगर आप डिजिटल धोखाधड़ी के शिकार हो गए हैं तो ऐसे समय में घबराएं नहीं। डिजिटल धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत 1930 पर कॉल करें। ये नंबर विशेष रूप से वित्तीय धोखाधड़ी की रिपोर्ट करने के लिए बनाया गया है। ये एक राष्ट्रीय टोल-फ्री टेलीफोन नंबर है, जो हमेशा एक्टिव रहता है।