Atal Pension Yojana 5000 Rupees Pension Plan: आज की दौड़ती-भागती जिंदगी में जरूरत है कि अपनी आज की जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ आपको भविष्य के लिए भी बचत करना जरूरी होता है। इसके लिए कई लोग अपने बैंक खाते में पैसे जमा करते हैं तो कई लोग एफडी भी करवा लेते हैं। जबकि, कई लोग कई तरह की पॉलिसी आदि भी लेते हैं ताकि बचत की जा सके।
{"_id":"693819263433acf8bf0e9b87","slug":"atal-pension-yojana-who-is-not-eligible-for-5000-rupees-pension-kise-nahi-mil-sakti-2025-12-09","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Atal Pension: किन लोगों को नहीं मिल सकती 5000 रुपये की पेंशन? चेक करें क्या आप हैं इस लिस्ट में","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Atal Pension: किन लोगों को नहीं मिल सकती 5000 रुपये की पेंशन? चेक करें क्या आप हैं इस लिस्ट में
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Tue, 09 Dec 2025 06:12 PM IST
सार
Atal Pension Yojana Ki Pension Kise Nahi Mil Sakti: अटल पेंशन योजना के तहत 5000 रुपये तक की पेंशन मिलती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ लोग इसका लाभ नहीं ले सकते क्योंकि वे इस योजना के लिए अपात्र होते हैं।
विज्ञापन
अटल पेंशन योजना का लाभ किसे नहीं मिल सकता?
- फोटो : Adobe Stock
Trending Videos
अटल पेंशन योजना का लाभ किसे नहीं मिल सकता?
- फोटो : Adobe Stock
पहले योजना को समझ लें
- दरअसल, अटल पेंशन योजना एक निवेश योजना है। इस योजना में पहले आपको निवेश करना होता है और वो भी अपनी उम्र के हिसाब से और फिर 60 साल की उम्र के बाद आपको हर महीने 5000 रुपये तक की पेंशन मिलेगी। इस योजना में कम से कम 20 साल निवेश करना अनिवार्य होता है और इसके बाद ही आप पेंशन प्राप्त करने के लिए पात्र होते हैं। आप बीच में योजना से अपना नाम और अपने पैसे वापस ले सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अटल पेंशन योजना का लाभ किसे नहीं मिल सकता?
- फोटो : Adobe Stock
- निवेश प्लान को ऐसे समझिए कि अगर आपकी उम्र 18 साल है तो इस उम्र के व्यक्ति हर महीने 210 रुपये निवेश करके 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 5000 रुपये की पेंशन प्राप्त कर सकते हैं
- इसी तरह अगर 30 साल का कोई व्यक्ति हर महीने 577 रुपये निवेश करता है, तो उसे 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 5000 रुपये पेंशन मिलेगी
अटल पेंशन योजना का लाभ किसे नहीं मिल सकता?
- फोटो : Adobe Stock
कैसे जुड़े योजना से?
- आप अगर योजना के लिए पात्र हैं, तो आपको आवेदन के लिए सबसे पहले अपने बैंक जाना है
- यहां पर आपकी पहले केवाईसी की जाती है
- इसके बाद आपको प्रीमियम और प्लान की जानकारी दी जाती है और फिर आपको पेंशन प्लान चुनना होता है
- फिर आपके बैंक खाते को योजना से लिंक किया जाता है, क्योंकि हर महीने प्रीमियम आपके बैंक से ही कट जाता है
- अब आखिर में योजना से आपका नाम जोड़कर आपको रसीद दी जाती है
विज्ञापन
अटल पेंशन योजना का लाभ किसे नहीं मिल सकता?
- फोटो : Adobe Stock
कौन नहीं कर सकता आवेदन?
- अटल पेंशन योजना में जुड़ने की पात्रता सूची है। अगर आपकी उम्र 18-40 साल के बीच नहीं यानी अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है या 40 साल से अधिक है, तो आप इस योजना से नहीं जुड़ सकते हैं
- अगर आप करदाता है यानी अगर आप टैक्स भरने की कैटेगरी में आते हैं, तो भी आप योजना से नहीं जुड़ सकते हैं