{"_id":"69381252081515b11a09139b","slug":"delhi-metro-luggage-rules-how-much-luggage-is-allowed-in-delhi-metro-2025-12-09","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में करते हैं सफर, तो जान लें कितना वजन साथ लेकर कर सकते हैं यात्रा","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में करते हैं सफर, तो जान लें कितना वजन साथ लेकर कर सकते हैं यात्रा
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संकल्प सिंह
Updated Tue, 09 Dec 2025 05:56 PM IST
सार
अगर आप दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं तो आपको इस बारे में पता होना चाहिए कि आप अपने साथ कितना वजन ले जा सकते हैं? इसको लेकर डीएमआरसी ने क्या दिशानिर्देश जारी किया है।
विज्ञापन
1 of 5
Delhi Metro Luggage Rules
- फोटो : AdobeStock
Link Copied
Delhi Metro Luggage Rules: दिल्ली मेट्रो आवाजाही का भरोसेमंद और सुविधाजनक साधन है। हर रोज लाखों की संख्या में यात्री इसमें सफर करते हैं। हालांकि, दिल्ली मेट्रों में सफर करते समय अधिकतर लोग इस बात पर ध्यान नहीं देते हैं कि मेट्रो में सामान ले जाने के कुछ नियम बनाए गए हैं। कई बार जल्दबाजी में यात्री बड़े बैग या तय किए गए वजन से ज्यादा सामान साथ लेकर मेट्रो स्टेशन पर चले जाते हैं और एंट्री पर उन्हें रोक दिया जाता है।
इसके चलते पूरी यात्रा का प्लान बिगड़ जाता है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए निर्देश जारी कर रखा है कि वे स्टेशन पर पहुंचने से पहले अपने बैग का वजन और आकार अवश्य जांचें। सुरक्षा जांच के समय किसी भी तरह के नियम उल्लंघन पर आपके प्रवेश को रोका जा सकता है।
Trending Videos
2 of 5
Delhi Metro Luggage Rules
- फोटो : AdobeStock
वहीं जरूरत पड़ने पर आपसे जुर्माना भी वसूला जा सकता है। मेट्रो में होने वाली भीड़ और सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए इन दिशानिर्देशों का पालन करना जरूरी है। दिल्ली मेट्रो के नियमों के अनुसार यात्री अपने साथ अधिकतम वजन 25 किलोग्राम तक का सामान ले जा सकता है।
इसके अलावा बैग का आकार 80 सेमी × 50 सेमी × 30 सेमी से ज्यादा नहीं होना चाहिए। वहीं अगर आप इससे बड़े आकार का बैग, पैक्ड किए हुए बंडल या फर्नीचर लेकर जाते हैं तो आपको रोक दिया जाएगा। इससे बड़े आकार का बैग ले जाना प्रतिबंधित है।
वहीं कई वस्तुएं ऐसी हैं, जिन्हें आप मेट्रो परिसर में साथ नहीं ले जा सकते हैं। इनमें बंदूख, राइफल, कारतूस, ज्वलनशील सामग्री, गीली बैटरियां आदि चीजें शामिल हैं। वहीं आप मेट्रो में अपने साथ पालतू जानवर भी नहीं ले जा सकते हैं।
हर मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षा जांच अनिवार्य होती है। इस कारण अगर आप मेट्रो में सफर कर रहे हैं तो आपको इन नियमों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। सही जानकारी होने से यात्रा के समय आने वाली परेशानियों से आप बच सकते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।