Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana: सरकार कई तरह की ऐसी योजनाएं चलाती है जिनके जरिए जरूरतमंदों को लाभ देने का काम किया जाता है। अगर आप भी जरूरतमंद हैं तो आप भी उस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए आप पात्र हैं। किसी योजना के तहत कोई सामान, सब्सिडी आदि दी जाती है। जबकि, कई योजनाओं में सीधे तौर पर आर्थिक मदद दी जाती है।
Govt Scheme: पहली बार बन रही हैं मां तो सरकार देगी 5000 रुपये, जानें क्या करना होगा आपको
Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana Eligibility Criteria: कई तरह की योजनाएं हैं जिनके जरिए भारत सरकार पात्र लोगों की मदद करते हैं। जैसे, इस प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में गर्भवती महिलाओं की आर्थिक मदद की जाती है।
योजना के तहत मिलने वाले लाभ
- दरअसल, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को केंद्र सरकार चलाती है और इस योजना के तहत उन महिलाओं को 5000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है, जो पहली बार मां बनने वाली है। ये राशि तीन किस्तों में देने का प्रावधान है। जबकि, किसी महिला की दूसरी बारी में बेटी होती है तो सरकार ऐसी महिलाओं को अतिरिक्त 6000 रुपये की आर्थिक मदद देती है।
किसे मिलता है लाभ?
- अगर बात इस योजना की पात्रता की करें, तो इसके लिए महिला की उम्र कम से कम 19 साल होना जरूरी है
- एससी, एसटी महिलाएं, दिव्यांगजन महिलाएं, बीपीएल कार्ड धारक, आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी, ई-श्रम कार्ड धारक, किसान सम्मान निधि की लाभार्थी और मनरेगा जॉब कार्ड धारक वाली महिलाएं आवेदन कर सकती हैं
- पहले जीवित बच्चे के लिए महिलाएं आवेदन कर सकती हैं
- गर्भवस्था के कारण अगर महिला के काम में बाधा आ रही है वेतन में कमी हो रही है
आवेदन करने का तरीका ये है:-
स्टेप 1
- अगर आपको भी प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में आवेदन करना है, तो आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmmvy.wcd.gov.in पर जाना होता है
- फिर यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर ओटीपी आएगा जिसे दर्ज कर वेरिफाई करें
स्टेप 2
- अब आपको अपना नाम, एड्रेस और बाकी मांग गई जानकारी भरनी है
- फिर आपको लॉगिन करना है और योजना में आवेदन के लिए फॉर्म भरना होता है
- फिर आपको यहां पर संबंधित दस्तावेज अपलोड करने हैं
नोट:- ध्यान दें कि आप आंगनबाड़ी केंद्र या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में फॉर्म जमा कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन बच्चे के जन्म के 270 दिनों के अंदर करना अनिवार्य है।