ATM Card Tips in Hindi: एक समय था जब लोगों को बैंक में जाकर लंबी-लंबी लाइनें लगानी पड़ती थी और वो भी सिर्फ अपने पैसे को बैंक खाते से निकलवाने के लिए, लेकिन अब समय बदल चुका है और अब ऐसा नहीं होता है। अब लोग खाते से पैसे निकालने के लिए एटीएम मशीन पर जाते हैं। जहां आप मिनटों में अपने खाते से पैसे निकाल सकते हैं और वो भी जब चाहें तब आप ऐसा कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको डेबिट कार्ड की जरूरत होती है, लेकिन कई मर्तबा लोगों के साथ ये दिक्कत आती है कि उनका डेबिट कार्ड ब्लॉक हो जाता है जिसके कारण उन्हें खासी दिक्कतों से जूझना पड़ता है। अगर आपका एटीएम कार्ड भी ब्लॉक हो गया है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप यहां एक तरीका जान सकते हैं जिनसे आप उसे अनब्लॉक करवा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इन तरीकों के बारे में...
{"_id":"667be360dec47c29f408dee4","slug":"atm-tips-how-to-unblock-blocked-atm-follow-this-tips-2024-06-26","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"ATM Card Block: एटीएम कार्ड हो गया है ब्लॉक तो न हो परेशान, इस तरीके से करवा सकते हैं अनब्लॉक","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
ATM Card Block: एटीएम कार्ड हो गया है ब्लॉक तो न हो परेशान, इस तरीके से करवा सकते हैं अनब्लॉक
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Wed, 26 Jun 2024 03:24 PM IST
विज्ञापन
डेबिट कार्ड को अनब्लॉक कैसे करवाएं?
- फोटो : Amar Ujala
Trending Videos
डेबिट कार्ड को अनब्लॉक कैसे करवाएं?
- फोटो : Istock
क्यों ब्लॉक हो जाता है डेबिट कार्ड?
- दरअसल, हमारा डेबिट कार्ड के ब्लॉक होने के पीछे सबसे बड़ा कारण होता है गलत पिन नंबर डालना। जब आप एटीएम मशीन पर पैसे निकालने जाते हैं और तीन बार से ज्यादा बार गलत पिन नंबर दर्ज करते हैं तो ऑटोमेटिक सिस्टम के तहत सुरक्षा कारणों से आपके कार्ड को ब्लॉक कर दिया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
डेबिट कार्ड को अनब्लॉक कैसे करवाएं?
- फोटो : istock
इस तरीके से अनब्लॉक करवा सकते हैं डेबिट कार्ड:-
- अगर आपने किन्हीं कारणों की वजह से अपने डेबिट कार्ड को ब्लॉक करवाया है और अब आप उसे अनब्लॉक करवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने बैंक की निकटकम ब्रांच में जाना होता है। यहां जाकर आपको एक लिखित आवेदन देना होता है जिसमें कार्ड को अनब्लॉक करने के बारे में लिखना होता है। इसके बाद बैंक आपके आवेदन को स्वीकार करके आपके कार्ड को अनब्लॉक कर सकता है।
डेबिट कार्ड को अनब्लॉक कैसे करवाएं?
- फोटो : istock
ये दस्तावेज मांग सकता है बैंक
- जब आप बैंक में डेबिट कार्ड को अनब्लॉक करवाने के लिए एप्लीकेशन लिखकर देते हैं तो आपसे बैंक इसके साथ आपके आधार कार्ड की फोटो कॉपी मांग सकता है। साथ ही ध्यान रहे कि बैंक अपनी पासबुक और बाकी बैंक से जुड़े दस्तावेज लेकर जरूर जाएं, ताकि बैंक आपकी पहचान आसानी से कर सके।
विज्ञापन
डेबिट कार्ड को अनब्लॉक कैसे करवाएं?
- फोटो : Freepik
इस बात को भी जान लें
- अगर आपने एटीएम मशीन में डेबिट कार्ड लगाने के बाद तीन बार गलत पिन नंबर दर्ज किया है तो ऐसी स्थिति में ये कार्ड अपने आप ब्लॉक हो जाता है, लेकिन अगले 24 घंटे बाद ये अपने आप अनब्लॉक भी हो जाता है। ऐसी स्थिति में आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ती है।