स्मार्टफोन आज हमारी जिंदगी का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। हम अपने कई जरूरी काम इसी की मदद से कर पा रहे हैं। वहीं अक्सर हमारा स्मार्टफोन पानी में गिरकर भीग जाता है। स्मार्टफोन के पानी में भीगने के बाद कई बार लोग जल्दबाजी में उसे साफ करने के लिए ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिसकी वजह से फोन पूरी तरह खराब हो जाता है। बारिश, बाथरूम, स्विमिंग पूल या किचन कहीं पर भी फोन के भीगने की आशंका बनी रहती है।
Smartphone Tips: स्मार्टफोन पानी में गिरकर भीग गया है, तो भूलकर भी न करें ये गलतियां वरना हो सकता है खराब
स्मार्टफोन के पानी में भीगने पर आपको कुछ गलतियां नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने से वह पूरी तरह खराब हो सकता है।
कई बार देखने को मिलता है कि लोग भीगे हुए फोन को तुरंत ऑन करने की कोशिश करते हैं। यह करने से शॉर्ट सर्किट का खतरा बढ़ जाता है। इससे फोन स्थायी रूप से खराब हो सकता है। अगर फोन पानी में गिर गया है, तो इस स्थिति में आपको उसे तुरंत स्विच ऑफ करना चाहिए। हालांकि, पावर बटन दबाने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि फोन पूरी तरह सूखा है।
सर्दियों के सीजन में गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करने से पहले जरूर जान लें ये बातें, नहीं तो हो सकता है बड़ा हादसा
कई बार लोग फोन को जल्दी सुखाने के लिए हेयर ड्रायर या हीटर का इस्तेमाल करते हैं, जो एक गंभीर गलती है। ज्यादा गर्मी से फोन के अंदर मौजूद नाजुक इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है। इससे फोन खराब हो सकता है।
Atal Pension Yojana: अटल पेंशन योजना में करने जा रहे हैं, तो जान लें किन दस्तावेजों की होगी जरूरत
स्मार्टफोन के भीगने पर उसको चार्ज पर लगाना भी काफी खतरनाक है। चार्जिंग पोर्ट में नमी रहने से करंट सीधे सर्किट तक पहुंच सकता है। आपको भीगे हुए फोन से सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड को तुरंत निकालकर अलग रखना चाहिए। इसके बाद उसे आप चावल में रख सकते हैं। यह आंशिक मदद कर सकता है।
Indian Railways: रेलवे ने टिकट बुकिंग नियमों में किया बड़ा बदलाव, बिना आधार लिंक 8AM-4PM नहीं होगा टिकट बुक
वहीं अगर स्मार्टफोन पूरी तरह पानी में डूबा चुका है। इस स्थिति में आपको उसे अधिकृत सर्विस सेंटर में ले जाकर दिखाना चाहिए। कई बार अंदरूनी नमी आंखों से दिखाई नहीं देती, लेकिन बाद मेंफोन को नुकसान पहुंचाती है। अगर आप ठीक समय पर उसे सर्विस सेंटर में दिखाते हैं तो इससे भविष्य में होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है।
Business Ideas: इस बिजनेस से लोग कर रहे लाखों रुपये की कमाई, ऐसे शुरू करके आप भी बन सकते हैं कम समय में अमीर