सब्सक्राइब करें

Cyber Crime Safety Alert: अगर कोई लड़का ब्लैकमेल कर रहा है तो क्या करना चाहिए ?

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Fri, 09 Jan 2026 05:04 PM IST
सार

How to Report Online Blackmail in India: लड़कियों के साथ इस तरह के मामले अक्सर सामने आते हैं। ऐसे में उन्हें समझ नहीं आता कि करें तो क्या करें। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस लेख में हम आपको इस समस्या का समाधान बताएंगे। 

विज्ञापन
How to Report Online Blackmail in India Check Important Steps and Cyber Crime Safety helpline
अगर कोई लड़का आपको ब्लैकमेल कर रहा है तो क्या करें ? - फोटो : अमर उजाला
How to Report Online Blackmail in India: लड़कियों के साथ छेड़छाड़, धमकी, पीछा करना, ऑनलाइन उत्पीड़न या ब्लैकमेलिंग जैसे मामले अक्सर सामने आते हैं। कई बार ऐसी स्थिति में लड़कियां डर, शर्म या सामाजिक दबाव के कारण समझ नहीं पातीं कि क्या कदम उठाएं। लेकिन अब हालात बदल रहे हैं और कानून के साथ-साथ कई हेल्पलाइन और डिजिटल प्लेटफॉर्म मदद के लिए मौजूद हैं।


सही जानकारी और समय पर की गई कार्रवाई न सिर्फ आपको सुरक्षित रखती है, बल्कि दोषियों के खिलाफ मजबूत कदम भी बनती है। इस लेख में हम बताएंगे कि यदि कोई लड़का आपको किसी भी प्रकार से ब्लैकमेल कर रहा है तो आप उसके खिलाफ किस तरह से उसके खिलाफ कार्रवाई कर सकती हैं और उसे सबक सिखा सकती हैं।
Trending Videos
How to Report Online Blackmail in India Check Important Steps and Cyber Crime Safety helpline
अगर कोई लड़का आपको ब्लैकमेल कर रहा है तो क्या करें ? - फोटो : Adobe Stock
सबूत रखें संभाल के
  • अगर आप किसी के खिलाफ आवाज उठाने का प्लान कर रही हैं तो सबसे पहला और अहम कदम है सबूत सुरक्षित रखना।
  •  किसी भी तरह के मैसेज, कॉल रिकॉर्ड, व्हाट्सऐप चैट, सोशल मीडिया मैसेज, ईमेल, फोटो या वीडियो को संभाल के रखें
  • स्क्रीनशॉट लेकर उन्हें सुरक्षित जगह पर सेव करना भी फायदेमंद रहता है।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
How to Report Online Blackmail in India Check Important Steps and Cyber Crime Safety helpline
अगर कोई लड़का आपको ब्लैकमेल कर रहा है तो क्या करें ? - फोटो : Freepik
गंभीर स्थिति में कहां मदद लें
  • अगर स्थिति गंभीर है तो तुरंत 112 पर कॉल करें। 
  • इसके अलावा आप महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 और 181 पर संपर्क कर सकती हैं। 
  • ये सेवाएं चौबीसों घंटे उपलब्ध रहती हैं और जरूरत पड़ने पर पुलिस सहायता भी तुरंत भेजी जाती है।

 
How to Report Online Blackmail in India Check Important Steps and Cyber Crime Safety helpline
अगर कोई लड़का आपको ब्लैकमेल कर रहा है तो क्या करें ? - फोटो : Freepik
ऑनलाइन शिकायत कहां दर्ज करें ?
  • साइबर अपराध या ऑनलाइन उत्पीड़न के मामलों cybercrime.gov.in पोर्टल पर शिकायत दर्ज की जा सकती है।
  • यहां पीड़िता की पहचान गोपनीय रखी जाती है और संबंधित विभाग मामले की जांच शुरू करता है।

 
विज्ञापन
How to Report Online Blackmail in India Check Important Steps and Cyber Crime Safety helpline
अगर कोई लड़का आपको ब्लैकमेल कर रहा है तो क्या करें ? - फोटो : FREEPIK
महिला सुरक्षा के लिए कौन से कानून बने हैं ?

IPC और IT Act के तहत महिलाओं की सुरक्षा के लिए सख्त कानून मौजूद हैं, जिनके जरिए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराई जा सकती है। सही समय पर उठाया गया कदम आपको सुरक्षित भी रखता है और अपराध को रोकने में भी मदद करता है। इसलिए ऐसा कुछ होने पर तत्काल ही पहले अपने घरवालों से बातचीत करें और जरूरत पड़ने पर पुलिस-प्रशासन की मदद लें। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed