भारत एक बड़ा और विविध जनसंख्या वाला देश है। यहां पर स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच हर लोगों तक पहुंचाना एक बड़ी चुनौती रही है। देश में एक बड़ी आबादी गरीब और वंचित वर्ग से जुड़े लोगों की है। इन लोगों को किसी प्रकार की गंभीर बीमारी हो जाने पर उसका इलाज कराना एक बड़ी आर्थिक चुनौती होती है। इस कारण कई बार इन लोगों को उस बीमारी का इलाज कराने के लिए मजबूरन कर्ज लेना पड़ता है। देश की इसी समस्या को देखते हुए साल 2018 में केंद्र सरकार ने एक बेहद ही शानदार योजना की शुरुआत की थी। इस स्कीम का नाम आयुष्मान भारत योजना है। इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार देश के गरीब लोगों को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान कर रही है। इस बीमा कवर का लाभ लेकर आप 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं।
ABY: इस तरह आप भी बनवा सकते हैं अपना आयुष्मान कार्ड, 5 लाख रुपये तक का करा सकेंगे मुफ्त इलाज
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संकल्प सिंह
Updated Sun, 13 Jul 2025 09:03 PM IST
सार
इस स्कीम का नाम आयुष्मान भारत योजना है। इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार देश के गरीब लोगों को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान कर रही है। इस बीमा कवर का लाभ लेकर आप 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं।
विज्ञापन