Ayushman Card: देश में चलने वाली कई तरह की योजनाओं के जरिए अलग-अलग वर्गों को लाभ पहुंचता है। सरकार अलग-अलग योजनाएं चलाती है। बीमा, पेंशन, राशन, आवास के अलावा कई योजनाओं में सीधे तौर पर आर्थिक मदद की जाती है। वहीं, लोग भी इन योजनाओं से जुड़कर लाभ ले रहे हैं। ऐही ही एक योजना 'आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री योजना' है। ये एक स्वास्थ्य योजना है जिसमें मुफ्त इलाज का लाभ मिलता है, जिसके लिए आयुष्मान कार्ड बनवाना पड़ता है। पर क्या आप जानते हैं कि आपका आयुष्मान कार्ड बन पाएगा या नहीं? इसके लिए आप यहां पात्रता सूची देखकर ये पता लगा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस बारे में...
{"_id":"65effc0cb23417448b055abd","slug":"ayushman-card-eligibility-criteria-check-list-2024-03-12","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"ABY: ये हैं वे लोग जिनका नहीं बन सकता आयुष्मान कार्ड, चेक करें कहीं आप तो नहीं इसमें","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
ABY: ये हैं वे लोग जिनका नहीं बन सकता आयुष्मान कार्ड, चेक करें कहीं आप तो नहीं इसमें
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Tue, 12 Mar 2024 12:27 PM IST
विज्ञापन
आयुष्मान कार्ड कौन नहीं बनवा सकता है?
- फोटो : Amar Ujala
Trending Videos
आयुष्मान कार्ड कौन नहीं बनवा सकता है?
- फोटो : istock
योजना का लाभ
- दरअसल, आयुष्मान योजना के अंतर्गत पहले पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनते हैं और फिर इसी कार्ड के जरिए कार्डधारक सूचीबद्ध अस्पताल में अपना पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आयुष्मान कार्ड कौन नहीं बनवा सकता है?
- फोटो : istock
किसका बन सकता है आयुष्मान कार्ड?
- अगर आप दिहाड़ी मजदूरी करते हैं
- आप ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं
- अगर आप अनुसूचित जाति या जनजाति से आते हैं
- अगर आपके परिवार में कोई दिव्यांग है
- अगर आप निराश्रित या फिर आदिवासी हैं आदि।
आयुष्मान कार्ड कौन नहीं बनवा सकता है?
- फोटो : pixabay
ऐसे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड:-
- आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र जाएं
- यहां पर आपको दस्तावेज देने हैं, जिन्हें वेरिफाई किया जाता है और पात्रता भी चेक होती है
- इसके बाद सबकुछ सही पाए जाने पर आवेदन कर दिया जाता है।
विज्ञापन
आयुष्मान कार्ड कौन नहीं बनवा सकता है?
- फोटो : istock
किसका नहीं बन सकता है आयुष्मान कार्ड?
- जो संगठित क्षेत्र में काम करते हैं
- जिन लोगों का पीएफ कटता है
- जो लोग ईएसआईसी के सदस्य हैं
- जो लोग सरकारी नौकरी करते हैं
- जो लोग करदाता हैं आदि।