सब्सक्राइब करें

Bank Complaint Portal: बार-बार चक्कर लगाने के बाद भी नहीं सुन रहे बैंक अधिकारी? यहां करें सीधी शिकायत

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Mon, 15 Dec 2025 12:37 PM IST
सार

Bank Complaint Portal: कई बार बैंक के छोटे से काम के लिए अधिकारी कई चक्कर कटवाते हैं, लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगर कोई अधिकारी आपकी बात नहीं सुन रहा है तो आप उसकी सीधा शिकायत कर सकते हैं। 

विज्ञापन
Bank Complaint Portal in india where i can register complaint about bank
बैंक की शिकायत कहां करें? - फोटो : Adobe stock

Bank Complaint Portal: भारत में बैंकिंग सेवाएं हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी हैं, लेकिन कई बार ग्राहकों को बैंक से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अकाउंट से पैसे कट जाना, गलत चार्ज लगना, लोन या क्रेडिट कार्ड से जुड़ी दिक्कतें, ऑनलाइन फ्रॉड या फिर बैंक कर्मचारियों की लापरवाही.......ऐसी कई शिकायतें होती हैं, जिन पर बैंक समय पर ध्यान नहीं देता। 



सबसे अजीब बात ये होती है कि अपनी दिक्कतों की सुनवाई के लिए लोगों को बार-बार बैंक के चक्कर काटने पड़ते हैं। लोगों की ये शिकायत भी होती है कि कईयों बार बैंक के चक्कर काटने के बावजूद उनकी बातों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अगर आपके साथ भी ऐसी दिक्कत सामने आ रही है तो परेशान न हों।

दरअसल, भारतीय कानून और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ग्राहकों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए शिकायत दर्ज कराने की एक स्पष्ट व्यवस्था बनाई है। सही प्लेटफॉर्म पर सही तरीके से शिकायत करने पर आपकी समस्या का समाधान तय समय में किया जाता है। यहां इस लेख में आज हम आपको बताएंगे कि भारत में बैंक आपकी बात न सुने तो आप कहां और कैसे शिकायत कर सकते हैं।

Trending Videos
Bank Complaint Portal in india where i can register complaint about bank
बैंक की शिकायत कहां करें? - फोटो : एएनआई (फाइल)
इस पोर्टल पर दर्ज करें शिकायत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आरबीआई ने ग्राहकों की सुविधा के लिए एक पोर्टल बनाया है। इस पोर्टल को कंप्लेंट मैनेजमेंट सिस्टम कहा जाता है। इसकी वेबसाइट का नाम https://cms.rbi.org.in/ है। इस पोर्टल पर आप बैंकिग से लेकर डिजिटल पेमेंट तक की शिकायत कर सकते हैं। चाहे आपको सरकारी बैंक की शिकायत करनी हो या फिर प्राइवेट बैंक की, दोनों जगहों के लिए ये पोर्टल आपके काम का है। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Bank Complaint Portal in india where i can register complaint about bank
बैंक की शिकायत कहां करें? - फोटो : Adobe Stock
कैसे करें शिकायत

स्टेप 1: वेबसाइट खोलें

शिकायत करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर RBI की आधिकारिक शिकायत वेबसाइट https://cms.rbi.org.in/ खोलें। होमपेज पर “File a Complaint” के विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 2: बेसिक जानकारी भरें

फाइल कंप्लेन पर क्लिक करने के बाद अब स्क्रीन पर दिख रहा कैप्चा कोड भरें और अपना पूरा नाम व मोबाइल नंबर दर्ज करें। इसके बाद मोबाइल पर आए OTP को वेरिफाई करें।

 
Bank Complaint Portal in india where i can register complaint about bank
बैंक की शिकायत कहां करें? - फोटो : freepik
स्टेप 3: बैंक और शिकायत चुनें

OTP वेरिफिकेशन के बाद अगला पेज खुलेगा, जहां आपको संबंधित बैंक या वित्तीय संस्था का नाम सेलेक्ट करना होगा। इसके साथ अपनी शिकायत को साफ और संक्षेप में लिखें।

स्टेप 4: मुआवजा और डिटेल जोड़ें

अगर आप चाहें तो यहां मुआवजे की मांग भी दर्ज कर सकते हैं और जरूरी दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं। 

 
विज्ञापन
Bank Complaint Portal in india where i can register complaint about bank
बैंक की शिकायत कहां करें? - फोटो : Adobe Stock
स्टेप 5: सबमिट और ट्रैक करें

सारी जानकारी एक बार रिव्यू करें और आखिर में “Submit” पर क्लिक करें। शिकायत दर्ज होते ही आपको एक कंप्लेंट नंबर मिलेगा, जिससे आप ऑनलाइन स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं। होम पेज पर कंप्लेन का स्टेटस ट्रैक करने का विकल्प आपको मिल जाएगा। 
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed