{"_id":"693fb80194f73912d0036ed3","slug":"what-is-the-meaning-of-horsepower-in-engine-how-it-is-calculated-2025-12-15","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"What Is Horse Power: आखिर क्यों हॉर्स पॉवर से मापी जाती है इंजन की क्षमता ? जानें इसके पीछे की कहानी","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
What Is Horse Power: आखिर क्यों हॉर्स पॉवर से मापी जाती है इंजन की क्षमता ? जानें इसके पीछे की कहानी
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Mon, 15 Dec 2025 01:27 PM IST
सार
What Is Horse power In Engine : वाहन लेते समय लोग उसके इंजन की हॉर्स पॉवर के बारे में पता अवश्य लगाते हैं। हॉर्स पॉवर किसे कहते हैं और इंजन की क्षमता को हॉर्स पॉवर से ही क्यों मापते हैं, हम आपको आज इसी बारे में जानकारी देंगे।
विज्ञापन
इंजन की हॉर्स पॉवर क्या है ?
- फोटो : Citroen
What Is Horse power In Engine : आज के समय में हमारी गाड़ियां तेजी और शक्ति के मामले में पहले से कहीं ज्यादा एडवांस हो गई हैं। सुपरकार हों या ट्रक, हर वाहन का इंजन उसकी सबसे बड़ी ताकत होता है। जब भी कोई वाहन खरीदने जाता है तो आपने उसके मुंह से सुना होगा कि किसी कार का इंजन “150 हॉर्स पावर का” है या कोई सुपरकार “500 हॉर्स पावर” की ताकत रखती है। ये सुनने के बाद आपके दिमाग में भी ये सवाल आया होगा कि आखिर वाहन के इंजन से हॉर्स पॉवर का क्या कनेक्शन ? यहां आपके इसी सवाल का जवाब हम आपको देंगे।
Trending Videos
इंजन की हॉर्स पॉवर क्या है ?
- फोटो : BMW
क्या है इसके पीछे की कहानी ?
18वीं सदी में स्कॉटलैंड के मशहूर वैज्ञानिक जेम्स वॉट ने स्टीम इंजन विकसित किया। उस समय लोग ये नहीं समझ पाते थे कि इंजन कितनी ताकत रखता है। इसी के चलते जेम्स वाट ने सोचा कि इंजन की क्षमता को किसी परिचित चीज से जोड़ना चाहिए।
18वीं सदी में स्कॉटलैंड के मशहूर वैज्ञानिक जेम्स वॉट ने स्टीम इंजन विकसित किया। उस समय लोग ये नहीं समझ पाते थे कि इंजन कितनी ताकत रखता है। इसी के चलते जेम्स वाट ने सोचा कि इंजन की क्षमता को किसी परिचित चीज से जोड़ना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इंजन की हॉर्स पॉवर क्या है ?
- फोटो : Freepik
उन्होंने इसे घोड़ों के काम से तुलना कर बताया, क्योंकि उस दौर में सबसे ज्यादा काम घोड़ों से ही कराया जाता था। इसी के चलते ये माप लोगों के लिए आसान और समझने योग्य हो गया। उन्होंने तय किया कि एक इंजन कितने घोड़ों के काम के बराबर शक्ति पैदा कर सकता है, इसे “हॉर्स पावर” कहा जाएगा। यही तरीका इतना लोकप्रिय हुआ कि आज भी कार, बाइक और ट्रक की क्षमता इसी यूनिट में मापी जाती है।
इंजन की हॉर्स पॉवर क्या है ?
- फोटो : Freepik
क्या है हॉर्स पॉवर की यूनिट ?
हॉर्स पावर (Horsepower) वो यूनिट है जो इंजन की शक्ति बताती है। अगर साफ शब्दों में समझना चाहते हैं तो 1 हॉर्स पावर का मतलब है कि एक घोड़ा एक मिनट में 550 पाउंड वजन को एक फीट ऊंचाई पर उठा सकता है।
हॉर्स पावर (Horsepower) वो यूनिट है जो इंजन की शक्ति बताती है। अगर साफ शब्दों में समझना चाहते हैं तो 1 हॉर्स पावर का मतलब है कि एक घोड़ा एक मिनट में 550 पाउंड वजन को एक फीट ऊंचाई पर उठा सकता है।
विज्ञापन
इंजन की हॉर्स पॉवर क्या है ?
- फोटो : JSW MG Motor India
आज भी होता है इसका इस्तेमाल ?
भले ही आधुनिक समय में किलोवाट (kW) जैसी यूनिट भी इस्तेमाल होती हैं, लेकिन हॉर्स पावर आज भी आम बोलचाल और ऑटोमोबाइल जगत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय माप है। आज के समय में भी वाहन के इंजन की क्षमता तो मापने के लिए हॉर्स पॉवर यूनिट का ही इस्तेमाल किया जाता है।
भले ही आधुनिक समय में किलोवाट (kW) जैसी यूनिट भी इस्तेमाल होती हैं, लेकिन हॉर्स पावर आज भी आम बोलचाल और ऑटोमोबाइल जगत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय माप है। आज के समय में भी वाहन के इंजन की क्षमता तो मापने के लिए हॉर्स पॉवर यूनिट का ही इस्तेमाल किया जाता है।