सब्सक्राइब करें

Exchange Old Rupee Notes: क्या अभी भी RBI में बदले जा सकते हैं 500-1000 रुपये के पुराने नोट? यहां जानें सच

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रकाश चंद जोशी Updated Mon, 15 Dec 2025 12:44 PM IST
सार

Old Rupee Notes Exchange: क्या आपके पास भी पुराने 500-100 रुपये के नोट हैं और क्या आप इन्हें बदलवाना चाहते हैं? पर पहले इस बारे में जान लें कि ये जो चर्चा चल रही है कि आरबीआई में पुराने 500-1000 रुपये के नोट बदले जा रहे हैं, वो सच भी है या नहीं।

विज्ञापन
Old Rupee Notes Exchange: Can 500 and 1000 Notes Still Be Changed at RBI Know Truth
क्या 500 और 1000 रुपये के नोट अभी भी बदले जा सकते हैं? - फोटो : Amar Ujala

Fact Check Exchange Old 500 Rupees And 1000 Rupees Currency Note: केंद्र सरकार समय-समय पर कई फैसले लेती रहती है, लेकिन बात अगर नोटबंदी की करें तो शायद ही कोई इसे भूला होगा या भूल पाएगा? भारत सरकार के इस फैसले के तहत 500-1000 रुपये के पुराने नोटों को बंद कर नए नोट लाए गए। ऐसे में सरकार ने पुरानी करेंसी को बदलने के लिए समय भी दिया।



ऐसे में जिसके पास जितने पुराने 500 और 1000 रुपये के नोट थे। उन्होंने इन्हें बैंक में जमा करवाया। हालांकि, उस वक्त लोगों को थोड़ी दिक्कत जरूर हुई। वहीं, इसके बाद धीरे-धीरे हालात नॉर्मल होने लगे और सबकुछ आम है। लेकिन एक बार फिर से चर्चा तेज है कि भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई में पुराने बंद हो चुके 500-1000 रुपये के नोट बदले जा रहे हैं। पर क्या ये सच है भी या नहीं? तो चलिए जानते हैं आखिर ये मामला क्या है। अगली स्लाइड्स में आप इसकी सच्चाई जान सकते हैं...

Trending Videos
Old Rupee Notes Exchange: Can 500 and 1000 Notes Still Be Changed at RBI Know Truth
भारतीय रिजर्व बैंक। - फोटो : amarujala.com

क्यों हो रही इस तरह की चर्चा?

  • दरअसल, साल 2016 में नोटबंदी हुई। जहां 500-1000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर किया गया था। इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से काफी समय दिया गया था। वहीं, अब एक बार फिर से चर्चा तेज हुई कि लोग अभी भी चलन से बाहर हो चुके 500-1000 रुपये के नोट आरबीआई में जमा करवा सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Old Rupee Notes Exchange: Can 500 and 1000 Notes Still Be Changed at RBI Know Truth
क्या 500 और 1000 रुपये के नोट अभी भी बदले जा सकते हैं? - फोटो : Adobe Stock
  • ये चर्चा इसलिए तेज हुई क्योंकि हाल ही में दिल्ली पुलिस ने 3.5 करोड़ रुपये के पुराने नोट बरामद किए। दरअसल, इस जांच में सामने आया कि कुछ लोग आरबीआई के नाम पर लोगों को ये दावा कर रहे थे कि पुराने नोट अभी भी बदले जा सकते हैं और इसी की आड़ में वे उनके साथ ठगी कर रहे थे।
Old Rupee Notes Exchange: Can 500 and 1000 Notes Still Be Changed at RBI Know Truth
क्या 500 और 1000 रुपये के नोट अभी भी बदले जा सकते हैं? - फोटो : Adobe Stock

सच क्या है?

  • अगर आपके पास भी भूले-भटके 500-1000 रुपये के चलन से बाहर हो चुके नोट रह गए हैं, तो जान लें कि ऐसा अब नहीं हो सकता है। आरबीआई या सरकार की तरफ से ऐसा कोई दावा या कोई घोषणा नहीं की गई है जिसमें इन नोटों को बदलने के लिए कहा गया हो। इसलिए किसी की भी ऐसी बात में न आए, ये लोग आपके साथ ठगी कर सकते हैं।
विज्ञापन
Old Rupee Notes Exchange: Can 500 and 1000 Notes Still Be Changed at RBI Know Truth
क्या 500 और 1000 रुपये के नोट अभी भी बदले जा सकते हैं? - फोटो : Adobe Stock

सावधान रहें और सुरक्षित रहें

  • अगर आपसे कोई ये कहता है कि वो आपके पुराने नोटों को नए नोटों में बदलवा सकता है, तो समझ लें ये पूरी तरह झूठ है। सरकार की सूचना एजेंसी PIB, बैंक, आरबीआई पहले ही साफ कर चुके हैं कि ऐसा अब नहीं हो सकता। इसलिए किसी की ऐसी मीठी-मीठी बातों में न आएं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed