Indian Railways Rules Prohibited Items: भारतीय रेलवे रोजाना एक बड़ी संख्या में ट्रेनों का संचालन करती है और देश के लगभग हर कोने में ट्रेनें चलती हैं। अगर आपको भी ट्रेन से सफर करना है तो इसके लिए आपको टिकट बुक करना होता है और फिर आप सफर पर निकल सकते हैं।
{"_id":"696b76bca82bcf101e025151","slug":"carrying-ghee-while-travelling-by-train-know-indian-railways-rules-prohibited-items-not-to-carry-2026-01-17","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Ghee Rule In Train: ट्रेन में घी लेकर कर रहे हैं सफर, तो जरूर जान लें ये रेलवे का यह नियम वरना...","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Ghee Rule In Train: ट्रेन में घी लेकर कर रहे हैं सफर, तो जरूर जान लें ये रेलवे का यह नियम वरना...
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Sat, 17 Jan 2026 05:29 PM IST
सार
Carrying Ghee While Travelling by Train: आप घी का सेवन तो करते ही होंगे? लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि अगर आपको भारतीय ट्रेन में अपने साथ घी लेकर जाना है तो इसका एक नियम है?
विज्ञापन
ट्रेन में घी ले जाने का क्या नियम है?
- फोटो : Amar Ujala
Trending Videos
ट्रेन में घी ले जाने का क्या नियम है?
- फोटो : Adobe Stock
क्या है घी से जुड़ा ट्रेन का नियम?
- भारतीय रेलवे ने ट्रेन में घी ले जाने को लेकर नियम बनाया है
- ट्रेन में आप सिर्फ अधिकतम 20 किलोग्राम तक घी ले जा सकते हैं
- घी अच्छे से टिन के डिब्बे में सील होना जरूरी है
- घी अच्छे से पैक हो ताकि, वो गिरे नहीं
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रेन में घी ले जाने का क्या नियम है?
- फोटो : Adobe Stock
क्यों है घी से जुड़ा ये नियम?
- घी अगर किसी कारण लीक करता है, तो यात्रियों को दिक्कत हो सकती है
- घी के लीक होने से फिसलने का डर रहता है
- घी लीक होने पर आग लगने का खतरा पैदा कर सकता है
ट्रेन में घी ले जाने का क्या नियम है?
- फोटो : Adobe stock
कितना घी ले सकते हैं ट्रेन में?
- नियमों के तहत एक यात्री भारतीय ट्रेन में अधिकतम 20 किलो घी लेकर जा सकता है
- बशर्ते वो टिन के डिब्बे या कनस्तर में अच्छे से सील बंद हो
विज्ञापन
ट्रेन में घी ले जाने का क्या नियम है?
- फोटो : AdobeStock
घी ले जाएं, तो किन बातों का ध्यान रखें?
- प्लास्टिक की बोतल में लीक करने वाला घी ले जाना मना है
- खुले तौर पर घी नहीं ले जा सकते, टिन का डिब्बा अनिवार्य
- 20 किलो से अधिक घी नहीं ले जा सकते
- अगर 20 किलो से अधिक घी ले जाना है तो रेलवे स्टाफ की अनुमति लेनी होगी