सब्सक्राइब करें

How To Check Live Train Status: कोहरे के कारण लेट है ट्रेन? घर से निकलने से पहले जानें लाइव स्टेटस

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Tue, 30 Dec 2025 04:21 PM IST
सार

How To Check Train Live Running Status: कोहरे की वजह से लगभग सभी ट्रेन कई-कई घंटे देरी से चल रही हैं। ऐसे में ट्रेन की लाइव लोकेशन जानने के बाद ही घर से निकलें। ऐसा करने से आपको स्टेशन पर इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

विज्ञापन
Check Live Train Status how to check train live running status step by step guide
ट्रेन का लाइव स्टेटस कैसे देखें ? - फोटो : अमर उजाला

How To Check Train Live Running Status: सर्दियों के मौसम में घना कोहरा रेल यातायात के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। उत्तर भारत के कई राज्यों में कोहरे की वजह से लगभग सभी ट्रेनें कई-कई घंटे देरी से चल रही हैं। इसका सबसे ज्यादा असर यात्रियों पर पड़ रहा है, जिन्हें स्टेशन पर लंबे समय तक ठंड में इंतजार करना पड़ रहा है।



कई बार यात्री तय समय पर स्टेशन पहुंच जाते हैं, लेकिन ट्रेन घंटों बाद आती है। जिसके चलते लोगों को सर्दी के मौसम में घंटों स्टेशन पर बैठना पड़ता है। ऐसे में अगर आप ट्रेन से सफर करने की योजना बना रहे हैं, तो घर से निकलने से पहले ट्रेन की लाइव लोकेशन और रनिंग स्टेटस चेक करना बेहद जरूरी हो गया है।

लाइव ट्रेन स्टेटस जानने से आपको ये पता चल जाता है कि ट्रेन कहां तक पहुंची है, कितनी देर से चल रही है और स्टेशन पर कब पहुंचेगी। इससे न केवल समय की बचत होती है, बल्कि ठंड और भीड़ में परेशान होने से भी राहत मिलती है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि किन तरीकों से आप अपनी ट्रेन का लाइव स्टेटस चेक कर सकते हैं। 

Trending Videos
Check Live Train Status how to check train live running status step by step guide
ट्रेन का लाइव स्टेटस कैसे देखें ? - फोटो : Adobe stock
 NTES ऐप से स्टेटस चेक करें

भारतीय रेलवे के इस आधिकारिक ऐप के जरिए ट्रेन का लाइव रनिंग स्टेटस आसानी से देखा जा सकता है। इसमें ट्रेन नंबर डालते ही ट्रेन की वर्तमान लोकेशन, देरी का समय और अगले स्टेशनों की जानकारी मिल जाती है। ये ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों पर उपलब्ध है। आप अपनी यात्रा से पहले इसे डाउनलोड अवश्य कर लें। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Check Live Train Status how to check train live running status step by step guide
ट्रेन का लाइव स्टेटस कैसे देखें ? - फोटो : अमर उजाला
IRCTC वेबसाइट या ऐप के जरिए जानकारी लें

IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर “Train Running Status” ऑप्शन के जरिए ट्रेन की लाइव स्थिति चेक की जा सकती है। इसमें आपको प्लेटफॉर्म नंबर, अनुमानित आगमन समय और देरी की पूरी जानकारी मिल जाती है। खास बात ये है कि इसमें आपको एप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं। बेवसाइट के माध्यम से ट्रेन का स्टेटस देखा जा सकता है। 

 
Check Live Train Status how to check train live running status step by step guide
ट्रेन का लाइव स्टेटस कैसे देखें ? - फोटो : AI Image- Freepik
SMS के जरिए लाइव स्टेटस जानें

अगर आपके पास इंटरनेट नहीं है, तो SMS के जरिए भी ट्रेन का स्टेटस जाना जा सकता है। अपने मोबाइल से SPOT <स्पेस> ट्रेन नंबर लिखकर 139 पर भेजें। कुछ ही सेकंड में ट्रेन की मौजूदा स्थिति आपके फोन पर आ जाएगी। इसमें आपको नेट की जरूरत नहीं होगी। इसे साधारण मोबाइल से भी इस्तेमाल किया जा सकता है। 

 
विज्ञापन
Check Live Train Status how to check train live running status step by step guide
ट्रेन का लाइव स्टेटस कैसे देखें ? - फोटो : Adobe Stock
139 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें

रेलवे का 139 हेल्पलाइन नंबर यात्रियों के लिए बेहद उपयोगी है। इस नंबर पर कॉल करके या IVR सिस्टम के जरिए ट्रेन की लाइव लोकेशन, देरी और अन्य जरूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। ये सेवा भारत के सभी मोबाइल नेटवर्कों पर उपलब्ध है, चाहे वो स्मार्टफोन हो या बेसिक मोबाइल फोन। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed