Aadhaar PAN Card Linking Deadline: कई सरकारी और गैर-सरकारी कामों के लिए हमें अलग-अलग दस्तावेजों की जरूरत होती है जिसमें से एक हमारा पैन कार्ड और दूसरा आधार कार्ड भी है। दरअसल, ये दोनों ही दस्तावेज कई कामों के लिए चाहिए होते हैं। बैंक का काम हो या वित्तीय लेन देन से जुड़ा मामला हो या फिर केवाईसी करवानी हो।
आधार-पैन लिंक के लिए सिर्फ 3 दिन बाकी: जानें कैसे करवाएं, अगर करवा चुके हैं तो ऐसे चेक करें स्टेटस
Aadhaar PAN Linking Last Date Kya Hai: क्या आपने अपने आधार-पैन कार्ड को लिंक करवा लिया?
अगर आपने अब तक लिंक नहीं करवाया है तो ये आखिरी मौका होगा।
पैन-आधार कार्ड लिंक न करवाने पर आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो सकता है।
सवाल: कैसे लिंक करवाएं आधार-पैन कार्ड?
जवाब: स्टेप 1
- पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाने के लिए पहले टैक्स ई-फाइलिंग की आधिकारिक वेबसाइट incometax.gov.in पर जाना है
- फिर आपको 'क्विक लिंक' वाले सेक्शन में जाना है
- अब यहां पर आपको 'लिंक आधार' वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
- फिर आपको 10 अंकों का पैन नंबर भरना है
स्टेप 2
- अब अपना 12 अंकों का आधार नंबर भी भरें
- इसके बाद आपको 'Validate' वाले बटन पर क्लिक करें
- फिर अपना पूरा नाम भरें, जो पैन कार्ड में है
- इसके बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा
स्टेप 3
- अब जो ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया है, उसे यहां पर दर्ज करें
- फिर आपको सबमिट वाले बटन पर क्लिक करना है
- फिर कुछ समय में आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो जाता है
सवाल: लिंक कर चुके हैं, तो कैसे चेक करें पैन-आधार लिंक हुए या नहीं?
जवाब: इसके लिए सबसे पहले टैक्स ई-फाइलिंग की आधिकारिक वेबसाइट incometax.gov.in पर जाएं
फिर 'क्विक लिंक' वाले सेक्शन में जाएं और नीचे की तरफ आकर 'लिंक आधार स्टेटस' पर क्लिक करें
फिर अपना पैन और उसके बाद आधार नंबर भरें
इसके बाद 'व्यू लिंक आधार स्टेटस' पर क्लिक करें और अब आपको पता चल जाएगा कि आपका पैन-आधार लिंक हुआ है या नहीं