{"_id":"695201be5ec5af275502f9bd","slug":"varanasi-travel-guide-tips-to-follow-visiting-kashi-vishwanath-temple-crowd-safety-guidelines-2025-12-29","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Varanasi Travel Guide: बनारस में भीड़ का कहर! काशी विश्वनाथ दर्शन से पहले ये 5 बातें जरूर जान लें","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Varanasi Travel Guide: बनारस में भीड़ का कहर! काशी विश्वनाथ दर्शन से पहले ये 5 बातें जरूर जान लें
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Mon, 29 Dec 2025 12:19 PM IST
सार
Crowd Safety Guidelines: नए साल के मौक पर अगर आप बनारस जाने का प्लान बना रहे हैं तो संभल जाइए। वहां जाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रख लीजिए, ताकि भीड़ में आपको किसी तरह की दिक्कत न हो।
विज्ञापन
बनारस जा रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें
- फोटो : संवाद
Crowd Safety Guidelines: नया साल का जश्न हर जगह धूमधाम से मनाया जाता है, इसके लिए लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने जाते हैं। लोगों की पसंदीदा जगहों में बनारस का नंबर भी काफी ऊपर आता है। तो अगर आपका प्लान बनारस में नए साल का स्वागत करना चाहते हैं तो ये लेख आपके लिए ही है। दरअसल, इन दिनों बनारस जाने के लिए थोड़ी सावधानी जरूरी है। बनारस में इस मौके पर इतनी भारी भीड़ जुटती है कि वहां की पूरी व्यवस्था प्रभावित हो जाती है।
Trending Videos
बनारस जा रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें
- फोटो : मंदिर प्रशासन
भीड़ का ध्यान रखें
बनारस के घाट और प्रमुख बाजार जैसे दशाश्वमेध घाट, भगवान विश्वनाथ मंदिर के आसपास और संकरा बाजार न्यू ईयर के मौके पर अत्यधिक भीड़ रहते हैं। ऐसे में अगर आप सुबह-सुबह या देर शाम के समय घूमेंगे तो न सिर्फ आपको घूमने में आराम रहेगा, बल्कि तस्वीरें और वीडियो लेने का मौका भी मिलेगा। भीड़ में जाने से बचने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट या पैदल मार्ग का सही इस्तेमाल करना फायदेमंद रहता है।
बनारस के घाट और प्रमुख बाजार जैसे दशाश्वमेध घाट, भगवान विश्वनाथ मंदिर के आसपास और संकरा बाजार न्यू ईयर के मौके पर अत्यधिक भीड़ रहते हैं। ऐसे में अगर आप सुबह-सुबह या देर शाम के समय घूमेंगे तो न सिर्फ आपको घूमने में आराम रहेगा, बल्कि तस्वीरें और वीडियो लेने का मौका भी मिलेगा। भीड़ में जाने से बचने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट या पैदल मार्ग का सही इस्तेमाल करना फायदेमंद रहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बनारस जा रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें
- फोटो : Adobe Stock
होटल और ट्रांसपोर्ट बुकिंग पहले से करें
न्यू ईयर के समय बनारस में होटल और गेस्ट हाउस बहुत जल्दी फुल हो जाते हैं। इसके अलावा, टैक्सी, ऑटो और ट्रेन की सीट भी कम मिलती हैं। इसलिए यात्रा से पहले होटल और ट्रांसपोर्ट की बुकिंग कर लेना बेहद जरूरी है, ताकि आपके सफर में किसी तरह की परेशानी न आए। आज के समय में अगर आप वहां जाकर होचल बुक करेंगे तो या तो वो मिलेंगे नहीं, या फिर उनके चार्ज काफी ज्यादा रहेंगे।
न्यू ईयर के समय बनारस में होटल और गेस्ट हाउस बहुत जल्दी फुल हो जाते हैं। इसके अलावा, टैक्सी, ऑटो और ट्रेन की सीट भी कम मिलती हैं। इसलिए यात्रा से पहले होटल और ट्रांसपोर्ट की बुकिंग कर लेना बेहद जरूरी है, ताकि आपके सफर में किसी तरह की परेशानी न आए। आज के समय में अगर आप वहां जाकर होचल बुक करेंगे तो या तो वो मिलेंगे नहीं, या फिर उनके चार्ज काफी ज्यादा रहेंगे।
बनारस जा रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें
- फोटो : adobe stock
सुरक्षा उपाय
इतनी भारी भीड़ में पर्स, मोबाइल, कैमरा और महत्वपूर्ण दस्तावेज खो जाने या चोरी होने का खतरा रहता है। हमेशा अपने सामान पर ध्यान रखें, बैकपैक या बैग को सामने रखें और जरूरत पड़ने पर लॉक या छोटे कैरी बैग का इस्तेमाल करें।
इतनी भारी भीड़ में पर्स, मोबाइल, कैमरा और महत्वपूर्ण दस्तावेज खो जाने या चोरी होने का खतरा रहता है। हमेशा अपने सामान पर ध्यान रखें, बैकपैक या बैग को सामने रखें और जरूरत पड़ने पर लॉक या छोटे कैरी बैग का इस्तेमाल करें।
विज्ञापन
बनारस जा रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें
- फोटो : instagram
गाइड का सहारा लें
अगर आप पहली बार बनारस आ रहे हैं तो गाइड लेना फायदेमंद रहेगा। इससे आप शहर के प्रमुख स्थलों, घाटों और मंदिरों तक आसानी से पहुंच सकते हैं। गाइड न केवल जगह-जगह की जानकारी देंगे, बल्कि भीड़ में रास्ता ढूंढने में भी मदद करेंगे। बिना गाइड के आप वहां भटक सकते हैं। इसके अलावा ट्रांसपोर्ट वाले भी आपको परेशान कर सकते हैं।
अगर आप पहली बार बनारस आ रहे हैं तो गाइड लेना फायदेमंद रहेगा। इससे आप शहर के प्रमुख स्थलों, घाटों और मंदिरों तक आसानी से पहुंच सकते हैं। गाइड न केवल जगह-जगह की जानकारी देंगे, बल्कि भीड़ में रास्ता ढूंढने में भी मदद करेंगे। बिना गाइड के आप वहां भटक सकते हैं। इसके अलावा ट्रांसपोर्ट वाले भी आपको परेशान कर सकते हैं।