{"_id":"6952023cdf079591740ee0e0","slug":"new-year-2026-party-safety-tips-how-to-reach-home-safely-after-celebrations-2025-12-29","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Safety Tips: न्यू ईयर सेलिब्रेशन में सुरक्षा को दें प्राथमिकता! सुरक्षित घर लौटने के लिए इन टिप्स को अपनाएं","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Safety Tips: न्यू ईयर सेलिब्रेशन में सुरक्षा को दें प्राथमिकता! सुरक्षित घर लौटने के लिए इन टिप्स को अपनाएं
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Mon, 29 Dec 2025 01:42 PM IST
सार
New Year 2026 Party Safety Tips: अगर आप भी नए साल की पार्टी के लिए जा रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखें। ताकि आप सुरक्षित अपने घर वापस जा सकें।
विज्ञापन
नए साल की पार्टी में होना है शामिल तो इन बातों का ध्यान रखें
- फोटो : Adobe stock
New Year 2026 Party Safety Tips: मौका जब जए साल का हो, तो पार्टी करना तो बनता है। इसी के चलते लोग अपने दोस्तों, घरवालों और करीबियों के साथ 31 दिसंबर की रात को खूब जमकर पार्टी करते हैं। यही वजह है कि इस दिन हर जगह खूब ज्यादा भीड़ होती है। ऐसे में भीड़भाड़, शराब या ट्रैफिक जैसी परिस्थितियों में छोटी-छोटी सावधानियां आपके और आपके करीबियों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकती हैं। यहां हम आपको इसी बारे में जानकारी देंगे।
Trending Videos
नए साल की पार्टी में होना है शामिल तो इन बातों का ध्यान रखें
- फोटो : Adobe Stock
ट्रांसपोर्ट की प्लानिंग पहले से करें
न्यू ईयर की पार्टी में अक्सर ट्रैफिक और पार्किंग की समस्या होती है। इसलिए पार्टी जाने से पहले टैक्सी, कैब या ड्राइवर की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। अगर आप ड्राइव कर रहे हैं तो पार्किंग की जगह और सुरक्षित रूट पहले से जान लें। इससे आप समय पर और सुरक्षित पार्टी तक पहुंच सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि नए साल के मौके पर काफी भीड़ होती है, जिसकी वजह से आपको पार्किंग की समस्या हो सकती है।
न्यू ईयर की पार्टी में अक्सर ट्रैफिक और पार्किंग की समस्या होती है। इसलिए पार्टी जाने से पहले टैक्सी, कैब या ड्राइवर की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। अगर आप ड्राइव कर रहे हैं तो पार्किंग की जगह और सुरक्षित रूट पहले से जान लें। इससे आप समय पर और सुरक्षित पार्टी तक पहुंच सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि नए साल के मौके पर काफी भीड़ होती है, जिसकी वजह से आपको पार्किंग की समस्या हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नए साल की पार्टी में होना है शामिल तो इन बातों का ध्यान रखें
- फोटो : Adobe stock
दोस्तों के साथ रहें
भीड़भाड़ वाले न्यू ईयर इवेंट्स में अकेले घूमना जोखिम भरा हो सकता है। दोस्तों या परिवार के साथ रहें। इससे न सिर्फ सुरक्षा बनी रहती है, बल्कि किसी आपात स्थिति में मदद भी तुरंत मिल जाती है। कहीं किसी भी नए व्यक्ति के साथ अकेले तो कतई भी न जाएं।
भीड़भाड़ वाले न्यू ईयर इवेंट्स में अकेले घूमना जोखिम भरा हो सकता है। दोस्तों या परिवार के साथ रहें। इससे न सिर्फ सुरक्षा बनी रहती है, बल्कि किसी आपात स्थिति में मदद भी तुरंत मिल जाती है। कहीं किसी भी नए व्यक्ति के साथ अकेले तो कतई भी न जाएं।
नए साल की पार्टी में होना है शामिल तो इन बातों का ध्यान रखें
- फोटो : instagram
सामान और मूल्यवान चीजें सुरक्षित रखें
पर्स, मोबाइल, कैमरा और अन्य जरूरी सामान हमेशा अपने पास रखें। भीड़भाड़ में चोरी या खोने का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए बैग को सामने रखें और अनावश्यक चीजें बाहर न निकालें। फोन को हमेशा अपनी जेब में ही रखें। अगर जेब नही है तो क्रॉस वाला बैग अपने साथ कैरी करें और उसे टांगे रखें।
पर्स, मोबाइल, कैमरा और अन्य जरूरी सामान हमेशा अपने पास रखें। भीड़भाड़ में चोरी या खोने का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए बैग को सामने रखें और अनावश्यक चीजें बाहर न निकालें। फोन को हमेशा अपनी जेब में ही रखें। अगर जेब नही है तो क्रॉस वाला बैग अपने साथ कैरी करें और उसे टांगे रखें।
विज्ञापन
नए साल की पार्टी में होना है शामिल तो इन बातों का ध्यान रखें
- फोटो : फ्रीपिक
इमरजेंसी नंबर तैयार रखें
किसी भी अप्रत्याशित स्थिति में तुरंत मदद लेने के लिए पुलिस, एंबुलेंस और करीबी दोस्तों के नंबर अपने पास रखें। फोन चार्ज रखें और किसी भी इमरजेंसी के लिए पूर्व योजना बनाएं। कम से कम दो से तीन लोगों को अपनी लाइव लोकेशन साझा करके रखें और फोन का नेट हमेशा ऑन रखें, जिससे किसी तरह की कोई दिक्कत न हो।
किसी भी अप्रत्याशित स्थिति में तुरंत मदद लेने के लिए पुलिस, एंबुलेंस और करीबी दोस्तों के नंबर अपने पास रखें। फोन चार्ज रखें और किसी भी इमरजेंसी के लिए पूर्व योजना बनाएं। कम से कम दो से तीन लोगों को अपनी लाइव लोकेशन साझा करके रखें और फोन का नेट हमेशा ऑन रखें, जिससे किसी तरह की कोई दिक्कत न हो।