सब्सक्राइब करें

PM Kisan Yojana: इस दिन आ सकती है 22वीं किस्त, किसान तुरंत करा लें ये जरूरी काम वरना नहीं मिलेगा लाभ

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रकाश चंद जोशी Updated Mon, 29 Dec 2025 08:38 AM IST
सार

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 22 Kist: पीएम किसान योजना के तहत इस बार 22वीं किस्त जारी होनी है, लेकिन क्या आप जानते हैं योजना से जुड़े किसानों के बैंक खाते में इस किस्त के पैसे कब तक आ सकते हैं?

विज्ञापन
PM Kisan Yojana 22th Installment Date 2026 Eligible Farmers Must Complete These Tasks to Get Benefit
पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त कब रिलीज होगी? - फोटो : Amar Ujala

PM Kisan Yojana 22th Installment Date 2026: हमारे देश में कई तरह की योजनाएं चल रही हैं और हर एक योजना की पात्रता सूची, योजना के तहत मिलने वाले लाभ आदि अलग-अलग हैं। यही नहीं, जहां कई योजनाओं को राज्य सरकारें चलाती हैं तो वहीं कई अन्य योजनाओं का संचालन केंद्र सरकार करती है। जैसे, केंद्र सरकार किसानों के लिए कई योजनाएं चलाती है और इसमें से एक योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है।



इस योजना के जरिए पात्र किसानों की आर्थिक मदद की जाती है और किसानों के बैंक खाते में सालाना 6 हजार रुपये भेजे जाते हैं। इस पैसे को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है और इसी क्रम में इस बार 22वीं किस्त जारी होनी है। पर ये भी जान लें कि आपको बतौर लाभार्थी किस्त का लाभ लेने के लिए कुछ काम करवाने जरूरी हो जाते हैं। आप इन कामों के बारे में आगे जान सकते हैं...

Trending Videos
PM Kisan Yojana 22th Installment Date 2026 Eligible Farmers Must Complete These Tasks to Get Benefit
पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त कब रिलीज होगी? - फोटो : Adobe Stock

किसानों को करवाने जरूरी हैं ये काम:-

पहला काम

  • आप अगर पीएम किसान योजना से जुड़े हैं और चाहते हैं कि आपको किस्त का लाभ मिले तो इसके लिए जरूरी हो जाता है कि आप योजना से जुड़ने के बाद सबसे पहले ई-केवाईसी करवा लें। ये योजना के अंतर्गत सबसे जरूरी काम है और इसे न करवाने पर आपकी किस्त अटक सकती है। आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर से या फिर योजना की आधिकरिक वेबसाइट pmkisan.gov.in से इस काम को खुद कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
PM Kisan Yojana 22th Installment Date 2026 Eligible Farmers Must Complete These Tasks to Get Benefit
पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त कब रिलीज होगी? - फोटो : Adobe Stock

दूसरा काम

  • योजना के तहत आपको दूसरा काम भी करवाना होता है जो है भू-सत्यापन का। इसमें जो भी किसान योजना से जुड़े होते हैं उन्हें अपनी खेती योग्य जमीन का वेरिफिकेशन करवाना होता है। किस्त का लाभ लेने के लिए ये जरूरी काम है। इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपको किस्त का लाभ मिले तो इसे जरूर करवा लें। वरना आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं।
PM Kisan Yojana 22th Installment Date 2026 Eligible Farmers Must Complete These Tasks to Get Benefit
पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त कब रिलीज होगी? - फोटो : Adobe Stock

तीसरा काम

  • आप अगर योजना से जुड़े हैं और चाहते हैं कि आपको किस्त का लाभ मिले तो इसके लिए जरूरी है कि आपको एक और काम करवाना होता है और इस काम को न करवाने पर आपकी किस्त अटक सकती है। दरअसल, ये काम है डीबीटी का क्योंकि सरकार डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खाते में किस्त के पैसे हस्तांतरित करती है। इसलिए अपने बैंक की ब्रांच में जाकर इस काम को जरूर करवा लें।
विज्ञापन
PM Kisan Yojana 22th Installment Date 2026 Eligible Farmers Must Complete These Tasks to Get Benefit
पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त कब रिलीज होगी? - फोटो : Adobe Stock

किस्त के पैसे कब आ सकते हैं?

  • पीएम किसान योजना के तहत इस बार 22वीं किस्त जारी होनी है और इससे पहले अब तक कुल 21 किस्त रिलीज हो सकती है। योजना के तहत लगभग हर किस्त चार-चार महीने के अंतराल पर जारी होती है। इस हिसाब से 22वीं किस्त के चार महीने का समय फरवरी में हो रहा है। इसलिए माना जा रहा है कि फरवरी माह में 22वीं किस्त आ सकती है। हालांकि, अभी आधिकारिक जानकारी का इंतजार है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed