सब्सक्राइब करें

Year Ender 2025: साल 2025 में सरकार ने शुरू की ये योजनाएं, युवाओं और नौकरीपेशा लोगों को मिल रहा लाभ

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Sun, 28 Dec 2025 05:50 PM IST
सार

Year Ender 2025: साल 2025 में भारत सरकार ने कई महत्वाकांक्षी योजनाओं को शुरू किया। इन योजनाओं के जरिए सरकार रोजगार के नए अवसर प्रदान करना चाहती है। 

विज्ञापन
Year Ender 2025: Government Schemes Launched in 2025 Boost Jobs and Social Security
Year Ender 2025 - फोटो : Amar Ujala

Year Ender 2025: साल 2025 केंद्र सरकार की कई अहम योजनाओं के लिए याद किया जाएगा। रोजगार, सामाजिक सुरक्षा और समावेशी विकास को ध्यान में रखते हुए इस साल सरकार ने कई शानदार योजनाओं शुरू किया। इन योजनाओं का उद्देश्य न केवल रोजगार के नए अवसर पैदा करना था, बल्कि निजी क्षेत्र में हायरिंग के लिए प्रोत्साहित भी करना था।



Employment Linked Incentive Scheme, प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना, G-RAM G और एकीकृत पेंशन योजना जैसी स्कीम्स ने देश के लाखों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लाभ पहुंचाने का काम किया। ये योजनाएं इस साल काफी चर्चा में रहीं। साल 2026 शुरू होने जा रहा है ऐसे में आपको यह जानना जरूरी है कि इस साल सरकार ने कौन कौन सी योजनाओं को शुरू किया और उनका क्या प्रभाव पड़ रहा है?

Trending Videos
Year Ender 2025: Government Schemes Launched in 2025 Boost Jobs and Social Security
Year Ender 2025 - फोटो : Adobe Stock

Employement Linked Incentive Scheme 

इम्पलॉय लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम की शुरुआत सरकार ने इसी साल की है। इसके तहत पहली बार नौकरी पाने वाले युवाओं को 2 चरणों में 15 हजार रुपये दिए जाते हैं। इसके अलावा कंपनी को भी स्कीम के अंतर्गत हर कर्मचारी के ज्वाइन करने पर पैसे दिए जाएंगे। अगर कर्मचारी की सैलरी 10 हजार रुपये है तो उसे 1 हजार रुपये मिलेंगे। अगर कर्मचारी की सैलरी 10 से 20 हजार रुपये की बीच है तो कंपनी को 2 हजार रुपये दिए जाएंगे।

अगर कर्मचारी की सैलरी 20 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये के बीच है तो इस स्थिति में कंपनी को 3 हजार रुपये मिलेंगे। पहली बार नौकरी करने वाला कोई भी युवा इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र है। ध्यान दें इस योजना का लाभ उन्हीं युवाओं को मिलेगा, जिनकी सैलरी 1 लाख रुपये से कम हैं और उनका ईपीएफओ से जुड़ना अनिवार्य है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Year Ender 2025: Government Schemes Launched in 2025 Boost Jobs and Social Security
Year Ender 2025 - फोटो : Adobe Stock

प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना

भारत सरकार ने इस योजना की शुरुआत अगस्त महीने में की थी। इस योजना के जरिए सरकार अगले 2 वर्षों में देश के भीतर 3.5 करोड़ नौकरियां पैदा करना चाहती हैं। इस स्कीम के अंतर्गत सरकार कर्मचारियों के भविष्य निधि का खर्च खुद देगी। 

Year Ender 2025: Government Schemes Launched in 2025 Boost Jobs and Social Security
Year Ender 2025 - फोटो : Adobe Stock

G-RAM G

भारत सरकार ने ने मनरेगा का नाम बदलकर विकसित भारत-गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) कर दिया है। वहीं इस स्कीम के अंतर्गत 100 दिनों के रोजगार को बढ़ाकर 125 दिन कर दिया है। इसको लेकर संसद में प्रियंका गांधी ने सरकार से सवाल किया था कि इस योजना से महात्मा गांधी का नाम क्यों हटाया जा रहा है। 

विज्ञापन
Year Ender 2025: Government Schemes Launched in 2025 Boost Jobs and Social Security
Year Ender 2025 - फोटो : Adobe Stock

एकीकृत पेंशन योजना

यह स्कीम उन कर्मचारियों के लिए है जो नई पेंशन योजना के अंतर्गत आते हैं। इसके अंतर्गत कर्मचारी को रिटायरमेंट के आखिरी के 12 महीने पहले के बेसिक पे का 50 प्रतिशत पेंशन के रूप में मिलेगा। गौर करने वाली बात है कि इसके लिए 25 वर्ष की सेवा का होना जरूरी है। वहीं अगर कर्मचारी की दुर्भाग्यवश की मृत्यु हो जाती है तो इस स्थिति में आश्रितों को पेंशन का 60 फीसदी हिस्सा पारिवारिक पेंशन के रूप में मिलेगा।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed