सब्सक्राइब करें

PM Kisan Yojana: क्या परिवार का हर सदस्य कर सकता है पीएम किसान योजना में आवेदन? जानिए क्या है इसको लेकर नियम

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Sun, 28 Dec 2025 10:00 AM IST
सार

क्या परिवार का हर सदस्य पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन कर सकता है? इसको लेकर क्या नियम है? आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं।

विज्ञापन
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: Can Every Family Member Apply In This Scheme Know Rules and Eligibility
PM Kisan Yojana - फोटो : AdobeStock

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) देश के करोड़ों छोटे और सीमांत किसानों के लिए भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस स्कीम की शुरुआत साल 2019 में की गई थी। इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की सहायता दी जाती है। इसे 2 हजार रुपये की तीन बराबर किस्तों में सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है। कई किसानों के मन में यह सवाल उठता है कि क्या एक ही परिवार के सभी सदस्य इस योजना का लाभ ले सकते हैं या नहीं।



खासकर जब परिवार में एक से अधिक सदस्य लोग खेती से जुड़े हों। सरकार ने इस योजना के लिए कई नियम बना रखे हैं। इन्हीं नियमों के आधार पर यह तय किया जाता है कि किसे स्कीम का लााभ मिलेगा और किसे नहीं। इस कारण आपको इन नियमों के बारे में समझना बेहद जरूरी है।

Trending Videos
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: Can Every Family Member Apply In This Scheme Know Rules and Eligibility
PM Kisan Yojana - फोटो : AdobeStock

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के नियमों के अनुसार परिवार से केवल एक ही सदस्य इस योजना का लाभ ले सकता है। अगर परिवार के पास खेती योग्य जमीन है, तो उस जमीन के आधार पर केवल एक लाभार्थी को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। परिवार का वही सदस्य इस योजना में आवेदन कर सकता है, जिसके नाम पर कृषि भूमि रजिस्टर्ड है।

विज्ञापन
विज्ञापन
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: Can Every Family Member Apply In This Scheme Know Rules and Eligibility
PM Kisan Yojana - फोटो : AdobeStock

अगर परिवार के दो वयस्क सदस्य अलग-अलग रहते हैं या अलग-अलग जमीन उनके नाम पर है, इस स्थिति में तभी उन्हें इस स्कीम लाभ मिल सकता है जब वे सरकारी रिकॉर्ड में अलग परिवार माने जाएं। केवल नाम अलग होने से या बैंक खाता अलग होने से दो लोगों को लाभ नहीं मिल सकता। भूमि रिकॉर्ड और परिवार की स्थिति का मिलान किया जाता है, जिससे डुप्लीकेट लाभार्थियों को हटाया जा सके।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: Can Every Family Member Apply In This Scheme Know Rules and Eligibility
PM Kisan Yojana - फोटो : AdobeStock

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आसानी से आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए किसान को आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा या नजदीकी CSC केंद्र की मदद लेनी होगी। आवेदन करते समय किसान के पास आधार कार्ड, बैंक खाता और जमीन से जुड़े दस्तावेज सही होने चाहिए। 

विज्ञापन
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: Can Every Family Member Apply In This Scheme Know Rules and Eligibility
PM Kisan Yojana - फोटो : AdobeStock

स्कीम में आवेदन करते समय गलत जानकारी देने पर भविष्य में आपकी किस्त रोकी जा सकती है। इस कारण परिवार में केवल उसी सदस्य को आवेदन करना चाहिए, जो नियमों के अनुसार पात्र है। अगर आप इस स्कीम का लाभ ले रहे हैं तो योजना में ई-केवाईसी करा लें और बैंक अकाउंट को आधार से लिंक कराना भी जरूरी है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed