सब्सक्राइब करें

New Year 2026: नए साल पर जा रहे हैं नाइटक्लब तो इन 4 बातों का रखें ध्यान, एक छोटी सी गलती पहुंचा सकती है जेल

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रकाश चंद जोशी Updated Tue, 30 Dec 2025 03:29 PM IST
सार

New Year 2026 Celebrations Tips In Hindi: नए साल के सेलिब्रेशन के दौरान हमें कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी हो जाता है।
हमारी छोटी सी गलती हमें जेल पहुंचा सकती है।
न्यू ईयर पार्टी के नियमों का पालन करना जरूरी होता है।

विज्ञापन
New Year 2026 Celebration Rules: Follow These 4 Rules Before Going to a Club Guidelines
नए साल पर क्लब जाने वाले इन बातों का ध्यान रखें। - फोटो : Amar Ujala

New Year 2026 Celebration Rules: कैलेंडर का पन्ना पलटने को तैयार है जिसके साथ ही साल बदल जाएगा यानी हम 2025 से वर्ष 2026 में प्रवेश कर जाएंगे। आप ये भी कह सकते हैं कि बस कुछ कदमों की दूरी पर नया साल खड़ा है और इसके स्वागत में लोग पलके बिछाए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हर साल जब भी पुराना साल बीतता है और नया साल आता है, तो लोग इसके सेलिब्रेशन के लिए कई तैयारियां करते हैं।



कोई अपने परिवार संग घर पर नए साल का स्वागत करता है, तो कई लोग घूमने-फिरने पहाड़ों या अन्य जगहों पर निकल जाते हैं। जबकि, कई लोग इस दिन नाइटक्लब में पार्टी करने भी जाते हैं आदि। ऐसे में अगर आप भी इस बार नए साल की पार्टी के लिए नाइटक्लब जा रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। वरना आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है और हो सकता है आपके नए साल की शुरुआत जेल जाकर हो। हमारा मकसद आपको डरा नहीं बल्कि, सावधान करना है। तो चलिए जानते हैं आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। अगली स्लाइड्स में आप इस बारे में जान सकते हैं...

Trending Videos
New Year 2026 Celebration Rules: Follow These 4 Rules Before Going to a Club Guidelines
नए साल पर क्लब जाने वाले इन बातों का ध्यान रखें। - फोटो : Adobe Stock

न्यू ईयर के जश्न में इन बातों का रखें ध्यान:-

अभद्रता/लड़ाई-झगड़ा नहीं

  • अगर आप भी नए साल का स्वागत पार्टी करके करने वाले हैं, तो इसमें गलत कुछ नहीं। पर अगर आप नाइटक्लब जा रहे हैं तो आपको एक बात का खास ध्यान रखना है कि किसी से अभद्रता नहीं करनी है या किसी से जैसे, बार के लोगों से, वहां आए बाकी लोगों से आदि से लड़ाई-झगड़ा न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी शिकायत होने पर आपको पुलिस पकड़ सकती है और आपके नए साल की शुरुआत गलत तरीके से हो सकती है। इसलिए जाएं पार्टी करें और एंजॉय करें न कि किसी से लड़ाई-झगड़ा आदि।
विज्ञापन
विज्ञापन
New Year 2026 Celebration Rules: Follow These 4 Rules Before Going to a Club Guidelines
नए साल पर क्लब जाने वाले इन बातों का ध्यान रखें। - फोटो : Adobe Stock

लड़कियों से दूरी जरूरी

  • न्यू ईयर की पार्टी करने अगर आप नाइटक्लब जा रहे हैं या फिर कहीं भी जा रहे हैं, तो आपको एक बात का ध्यान जरूर देना चाहिए कि कि लड़कियों से थोड़ा दूरी बनाकर रखें। कई बार लोग पार्टी के रंग में चीजें भूल जाते हैं और कुछ ऐसा कर बैठते हैं जिसकी वजह से वो दिक्कत में पड़ जाते हैं। इसलिए लड़कियों के साथ बदतमीजी न करें और हो सके तो उनसे दूरी बनाकर रखें, क्योंकि लड़कियों की एक शिकायत पर आप दिक्कत में आ सकते हैं।
New Year 2026 Celebration Rules: Follow These 4 Rules Before Going to a Club Guidelines
नए साल पर क्लब जाने वाले इन बातों का ध्यान रखें। - फोटो : Adobe Stock

ड्रग्स जैसी चीजों को कहें न

  • हम कई बार सुनते हैं कि नाइटक्लब में नशे की सामग्री चोरी-छुपे परोसी गई जिसमें ड्रग्स सबसे आम है, लेकिन इतना जान लें कि ड्रग्स बेचना और इनका सेवन करना दोनों ही कानून गलत और प्रतिबंधित हैं। अगर आप ऐसा करते हुए पाए जाते हैं तो आपको जेल हो सकती है। इसलिए किसी भी पार्टी में ड्रग्स का सेवन न करें और इनसे दूरी बनाकर रखना ही फायदे का सौदा हो सकता है।
विज्ञापन
New Year 2026 Celebration Rules: Follow These 4 Rules Before Going to a Club Guidelines
नए साल पर क्लब जाने वाले इन बातों का ध्यान रखें। - फोटो : Adobe Stock

शराब पीकर गाड़ी न चलाएं

  • कई लोग पार्टी के चक्कर में ये भूल जाते हैं या नियमों का उल्लंघन करते हैं और शराब का सेवन करके गाड़ी चलाते हैं। ये गलत है और ये आपके लिए खतरनाक हो सकता है। इसलिए शराब पीकर गाड़ी न चलाएं। आप कैब का इस्तेमाल कर सकते हैं या कोई ऐसा व्यक्ति गाड़ी चला सकता है जिसने शराब का सेवन न किया हो। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपकी गाड़ी का चालान तो कट सकता है। साथ ही ये आपके लिए खतरों से भरा हो सकता है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed