सब्सक्राइब करें

Loan Alert: लोन लेते समय इन 4 गलतियों से रहना चाहिए दूर, 90% लोगों को नहीं पता इस बारे में

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रकाश चंद जोशी Updated Tue, 30 Dec 2025 08:07 AM IST
सार

Loan Lete Time Kin Baton Ka Dhyan Rakhna Chahiye: जब भी आप लोन लें तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना जरूरी हो जाता है। वरना आपकी एक छोटी सी गलती के कारण आप दिक्कत में पड़ सकते हैं।

विज्ञापन
Bank Loan Alert: These 4 things should be kept in mind while taking a loan from bank or broker
लोन लेते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है? - फोटो : Adobe Stock

Loan Tips: हमारे जीवन में कभी न कभी शायद ऐसे समय आ जाता है जब हमें एक साथ काफी पैसों की जरूरत होती है, लेकिन मिडिल क्लास के पास एक साथ काफी पैसे होना काफी मुश्किल होता है। दरअसल, लोग अपनी आजीविका चलाने के लिए काम करते हैं। जहां एक बड़ा तबका नौकरीपेशा है तो वहीं कई लगो अपना काम भी करते हैं। जैसे, अपनी दुकान आदि।



पर कई बार उच्च शिक्षा के लिए, मेडिकल समस्या के लिए, शादी के लिए आदि। लोगों को काफी पैसों की जरूरत होती है जिसके कारण लोगों को लोन लेना पड़ता है। लोग अपनी-अपनी जरूरतों के हिसाब से लोन लेते हैं। पर क्या आपको पता है कि लोन लेते समय आपको किन 4 बातों का ध्यान रखना चाहिए? क्योंकि आपकी एक छोटी सी गलती आपको दिक्कत में डाल सकती है। तो चलिए जानते हैं लोन लेते समय में आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। अगली स्लाइड्स में आप इस बारे में जान सकते हैं...

Trending Videos
Bank Loan Alert: These 4 things should be kept in mind while taking a loan from bank or broker
लोन लेते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है? - फोटो : Adobe Stock

इन गलतियों से बचकर रहें:-

नियम व शर्ते पहले पढ़ें, तब साइन करें

  • जब भी आप लोन लें तो आपने देखा होगा कि आपको कई नियम और शर्तें बताई जाती हैं, जो आपके लोन से जुड़ी होती हैं। ऐसे में आपको इन सभी को ध्यान से पहले पढ़ लेना है। जब आपको ये समझ आए और इसमें कुछ ऐसा न हो जो आपको भविष्य में दिक्कत कर सकता हो, तो इसके बारे में बैंक से बात करें। जब पूरी चीजें समझ आए तभी साइन करें। वरना ये आपको आगे दिक्कत कर सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Bank Loan Alert: These 4 things should be kept in mind while taking a loan from bank or broker
लोन लेते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है? - फोटो : Adobe Stock

ब्रोकर से बचकर रहें

  • कई लोगों को अधिक लोन चाहिए होता है या किसी का सिबिल स्कोर कम होता है या फिर अन्य कारणों से भी कई लोग ब्रोकर के जरिए लोन लेते हैं। इसमें कुछ गलत तो नहीं, लेकिन आपको इस दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना है। जैसे, कोशिश करें लोन सीधा बैंक से लें जिसमें आपके काफी पैसे और ब्रोकर को देने वाला कमीशन बच जाता है, कभी भी ब्रोकर को पहले पैसे न दें, किसी भी तरह की पेमेंट तभी करें, जब आपको लोन मिल जाए आदि। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आप दिक्कत में पड़ सकते हैं।
Bank Loan Alert: These 4 things should be kept in mind while taking a loan from bank or broker
लोन लेते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है? - फोटो : Adobe Stock

तुलना करना जरूरी

  • अगर आप किसी बैंक से लोन ले रहे हैं तो आपको एक बात का ध्यान रखना है कि सभी बैंकों में लोन का पता करें। कई बार हमारा जिस बैंक में अकाउंट होता है हम उसी में पता करते हैं, लेकिन अगर आप बाकी बैंकों में भी लोन का पता करते हैं तो हो सकता है कि आपको ब्याज दर कम मिल जाए जिससे आपके लोन की ईएमआई कम हो जाती है। इसलिए सभी बैंकों की ब्याज दर की तुलना जरूर करें।
विज्ञापन
Bank Loan Alert: These 4 things should be kept in mind while taking a loan from bank or broker
लोन लेते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है? - फोटो : Adobe Stock

थर्ड पार्टी एप नहीं बैंक

  • आजकल लोग बड़ा लोन नहीं बल्कि, पर्सनल लोन या कई तरह के कुछ हजारों के भी छोटे-मोटे लोन लेते रहते हैं। इसके लिए वैसे तो कई एप मौजूद हैं, लेकिन क्या एप सही हैं? कहीं कोई एप आपका डाटा चुराकर आपके साथ फ्रॉड तो नहीं करने वाले? दरअसल, कई एप और इनसे जुड़े मामले सामने आ चुके हैं जिनमें लोग लोन लौटाने में अगर देरी करते हैं तो उन्हें डराया-धमकाया जाता है और उनकी सोशल मीडिया या परिवारों के बीच बेइज्जती की जाती है आदि। इसलिए कोशिश करें कि अपने बैंक से या अपने बैंक की एप के जरिए ही लोन लें न कि किसी थर्ड पार्टी एप से।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed