साल 2025 आधार प्रणाली के लिए कई महत्वपूर्ण बदलावों से भरा रहा। इस साल आधार कार्ड से जुड़े कई प्रमुख बदलाव लागू हुए। आधार से जुड़ी सेवाओं में किए गए बदलावों का असर देश के करोड़ों नागरिकों पर पड़ा है। इस साल आधार से जुड़ी डिजिटल पहचान को सुरक्षित बनाने तथा सेवाओं की पहुंच को सुविधाजनक करने के उद्देश्य से सरकार ने आधार कार्ड से जुड़े नियमों, प्रक्रियाओं और तकनीक में कई तरह के अपग्रेडेशन किए।
{"_id":"693bf1b821b63d788b0968a3","slug":"major-aadhaar-card-updates-in-2025-key-uidai-changes-and-new-rules-announced-this-year-check-details-here-2025-12-12","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Year Ender 2025: नए आधार एप से लेकर फीस स्ट्रक्चर तक, जानिए आधार से जुड़े कौन-कौन से बदलाव इस साल हुए लागू","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Year Ender 2025: नए आधार एप से लेकर फीस स्ट्रक्चर तक, जानिए आधार से जुड़े कौन-कौन से बदलाव इस साल हुए लागू
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संकल्प सिंह
Updated Fri, 12 Dec 2025 04:22 PM IST
सार
साल 2025 में आधार कार्ड में कई बदलाव किए गए। इन बदलावों का उद्देश्य आधार से जुड़ी सेवाओं को और ज्यादा सुविधाजनक बनाना था। इसके अलावा आधार अपडेट की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई।
विज्ञापन
Aadhaar Changes In 2025
- फोटो : AdobeStock
Trending Videos
Aadhaar Changes In 2025
- फोटो : Adobestock
आधार कार्ड अपडेट करने की फीस में हुआ बदलाव
- इस साल आधार कार्ड की फीस स्ट्रक्चर में एक प्रमुख बदलाव लागू किया गया।
- आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट कराने के लिए पहले 100 रुपये लगते थे।
- इस साल इसे बढ़ाकर 125 रुपये कर दिया गया।
- बायोमेट्रिक अपडेट में फिंगरप्रिंट, आइरिस और फोटो अपडेट करवाना शामिल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Aadhaar Changes In 2025
- फोटो : Adobestock
- इसके अलावा डेमोग्राफिक अपडेट कराने के लिए पहले 50 रुपये लिए जाते थे।
- वहीं इसे बढ़ाकर इस साल 75 रुपये कर दिया गया है।
- इसमें आप नाम, पता या मोबाइल नंबर आदि को अपडेट करा सकते हैं।
Aadhaar Changes In 2025
- फोटो : Adobestock
यूआईडीएआई ने लॉन्च किया सुपर सिक्योर आधार एप
- यूआईडीएआई ने इस साल अपना एक नया आधार एप लॉन्च किया।
- इस एप में आपको कई शानदार डाटा शेयरिंग और सिक्योरिटी फीचर्स मिलते हैं।
- यह एप आपके आधार कार्ड के डिजिटल वर्जन को फोन में स्टोर करके रखता है।
- इसके अलावा यह क्यूआर कोड की मदद से तुरंत वेरिफिकेशन की सुविधा भी दे रहा है।
Year Ender 2025: पीएम किसान योजना का सीधे किसानों को लाभ, इस साल मिली 19, 20 और 21वीं किस्त की सौगात
विज्ञापन
Aadhaar Changes In 2025
- फोटो : Adobestock
मोबाइल नंबर को घर से कर सकते हैं अपडेट
- यूआईडीएआई ने इसी साल आधार एप की मदद से मोबाइल नंबर अपडेट करने की सुविधा भी दी है।
- इसके लिए आपको आधार सेवा केंद्र जाने की जरूरत नहीं है।
- आप इसी एप की मदद से मोबाइल नंबर को अपडेट कर सकते हैं।
- जल्द ही इस एप पर एड्रेस अपडेट, नाम अपडेट और ईमेल आईडी अपडेट करने की सुविधा भी शुरू होगी।