सब्सक्राइब करें

Billionaires Don't Use Mobile Cover: मोबाइल में कवर क्यों नहीं लगाते ये अरबपति? जानें कारण

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रकाश चंद जोशी Updated Fri, 12 Dec 2025 12:42 PM IST
सार

Arabpati Mobile Mein Cover Nahi Lagate: क्या आप जानते हैं अरबपति अपने मोबइल के पीछे बैक कवर क्यों नहीं लगाते? शायद नहीं, पर इसका कारण आपको चौंका सकता है।

विज्ञापन
Why Billionaires Do Not Use Mobile Covers Reason Facts Behind
अरबपति क्यों मोबाइल के पीछे कवर नहीं लगाते हैं? - फोटो : Amar Ujala

Why Billionaires Do Not Use Mobile Covers: अगर ये कहा जाए कि मोबाइल फोन आज की जरूरत है, तो शायद इसमे कुछ गलत नहीं होगा? क्या बच्चे और क्या बड़े हर कोई मोबाइल से किसी न किसी रूप में जुड़ा हुआ है। वहीं, जब लोग मोबाइल फोन खरीदते हैं, तो उसके लिए एक अच्छा बैक कवर भी खरीदते हैं। ऐसा इसलिए ताकि मोबाइल गिरने पर सुरक्षित रहे और गंदगी से भी बचा रहे। साथ ही मोबाइल नया रहे आदि।



लोग ऑनलाइन या ऑफलाइन मोबाइल का कवर खरीदते हैं और वो भी ऐसा जिसे लोग देखकर वाह कहें। पर क्या आप जानते हैं कि आपकी हमारी तरह अरबपति अपने मोबाइल फोन में कवर नहीं लगाते हैं? इसके पीछे के कारण बड़े दिलचस्प है, जो आपको जरूर जानने चाहिए। तो चलिए जानते हैं क्यों अरबपति अपने मोबाइल में बैक कवर क्यों नहीं लगाते हैं। अगली स्लाइड्स में आप इस बारे में जान सकते हैं...

Trending Videos
Why Billionaires Do Not Use Mobile Covers Reason Facts Behind
अरबपति क्यों मोबाइल के पीछे कवर नहीं लगाते हैं? - फोटो : एएनआई (फाइल)

ये अरबपति नहीं लगाते अपने मोबाइल में कवर

  • जो अरबपति अपने मोबाइल में कवर का इस्तेमाल नहीं करते उसमें कई नाम शामिल हैं। इसमें पहला नाम है टेस्ला और एक्स के मालिक एलन मस्क, जो अपने स्मार्टफोन में कवर का इस्तेमाल नहीं करते हैं। दूसरे हैं मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग और तीसरा नाम है अमेजन के मालिक जेफ बेजोस।
विज्ञापन
विज्ञापन
Why Billionaires Do Not Use Mobile Covers Reason Facts Behind
अरबपति क्यों मोबाइल के पीछे कवर नहीं लगाते हैं? - फोटो : Adobe Stock

क्यों नहीं लगाते मोबाइल में कवर?

पहला कारण

  • दरअसल, जिस तरह से अरबपति अपने मोबाइल को बिना कवर लगाए इस्तेमाल करते हैं  उसके कई फायदे हैं। मोबाइल में अगर कवर न लगाया जाए तो इससे फोन हीट कम करता है और इसके नेटवर्क भी बढ़िया रहने में मदद मिलती है। माना जाता है कि जब मोबाइल में बैक कवर नहीं होता तो उसकी परफॉर्मेंस अधिक स्मूथ होती है। हीटिंग कंट्रोल होने से मोबाइल तेज चलता है और एप ठीक से काम करती हैं।
Why Billionaires Do Not Use Mobile Covers Reason Facts Behind
अरबपति क्यों मोबाइल के पीछे कवर नहीं लगाते हैं? - फोटो : Adobe Stock

दूसरा कारण

  • मोबाइल में कवर न लगाने का एक और कारण है और वो है कि जब मोबाइल में कवर लगाया जाता है तो इससे कई बार एंटेना बैंड ब्लॉक हो जाते हैं। इसका सीधा असर नेटवर्क पर पड़ता है यानी नेटवर्क पकड़ने में दिक्कत आती है। खासतौर पर 5जी नेटवर्क में ये दिक्कत होती है।
विज्ञापन
Why Billionaires Do Not Use Mobile Covers Reason Facts Behind
अरबपति क्यों मोबाइल के पीछे कवर नहीं लगाते हैं? - फोटो : Adobe Stock

तीसरा कारण

  • अगर मोबाइल में बैक कवर लगाया जाए तो मोबाइल का असली लुक और खूबसूरती छुप जाती है। यही नहीं, कवर लगाने से मोबाइल मोटा भी लगता है। इसलिए भी मोबाइल में बैक कवर लगाने से बचा जाता है। जब मोबाइल में कवर नहीं होता तो ये स्लिम और प्रीमियम दिखता है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed