{"_id":"693bc6a01314a9387e007b21","slug":"driving-in-dense-winter-fog-essential-safety-tips-to-avoid-road-accidents-2025-12-12","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Winter Tips: घने कोहरे में चला रहे हैं गाड़ी, तो जान लें ये बातें नहीं तो हो सकता है हादसा","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Winter Tips: घने कोहरे में चला रहे हैं गाड़ी, तो जान लें ये बातें नहीं तो हो सकता है हादसा
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संकल्प सिंह
Updated Fri, 12 Dec 2025 01:18 PM IST
सार
कोहरे में गाड़ी चलाते समय आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इससे आप बड़ी दुर्घटना से बच सकते हैं। इस दौरान आपको अनावश्यक जोखिम लेने से बचना चाहिए और अपने साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा को भी प्राथमिकता दें।
विज्ञापन
1 of 5
Essential Safety Tips For Driving In Fog
- फोटो : AdobeStock
सर्दियों का सीजन शुरू हो चुका है। आने वाले कुछ दिनों में ठंड का असर और बढ़ेगा। सर्दियों के शुरू होते ही देश के कई हिस्सों में कोहरे का असर काफी बढ़ जाता है। कोहरा बढ़ने से अक्सर सड़क दुर्घटनाओं के कई मामले सामने निकलकर आते हैं। कोहरे के कारण सड़क पर दृश्यता कम हो जाती है। इससे वाहन चालकों को सड़क पर सामने दिखाई नहीं देता और अचानक ब्रेक लगाने या दिशा बदलने के समय कई बार हादसे होने की संभावना अधिक रहती है।
विशेषज्ञों के मुताबिक कोहरे में ड्राइविंग करते समय सिर्फ सावधानी ही नहीं, बल्कि सही तकनीक और तैयारी करना भी बेहद जरूरी है। अगर आप कोहरे में गाड़ी चलाते समय थोड़ी सी लापरवाही कर दें तो इससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इस कारण कोहरे में गाड़ी चलाते वक्त आपको विशेष सतर्कता रखनी जरूरी है।
Trending Videos
2 of 5
Essential Safety Tips For Driving In Fog
- फोटो : AdobeStock
कोहरे में गाड़ी चलाते समय आपको स्पीड को नियंत्रित रखना बेहद जरूरी है। कोहरे में तेज रफ्तार पर गाड़ी चलाना सबसे बड़ा खतरा होता है। कोहरे में आपको आपको हमेशा सामान्य से कम गति पर गाड़ी चलानी चाहिए।
Essential Safety Tips For Driving In Fog
- फोटो : AdobeStock
कोहरे में सड़क पर सफेद या पीली लाइनों का सहारा लेना भी काफी मददगार होता है। इन मार्किंग्स को फॉलो करते हुए आगे बढ़ने से गाड़ी सही दिशा में चलती रहती है और उसके सड़क से भटकने का खतरा भी कम हो जाता है। इस दौरान आपको वाहनों के बीच सुरक्षित दूरी बनाए रखनी चाहिए।
Essential Safety Tips For Driving In Fog
- फोटो : AdobeStock
कोहरे में गाड़ी चलाते समय आपको हाई बीम पर हेडलाइट का उपयोग नहीं करना चाहिए। कोहरे में हाई बीमा से लाइट फैल जाती है, ऐसे में सामने कुछ दिखाई नहीं देता है। इससे दुर्घटना की आशंका काफी बढ़ जाती है। ऐसे में आपको कोहरे में लो बीम पर ही गाड़ी को ड्राइव करना चाहिए।
Essential Safety Tips For Driving In Fog
- फोटो : AdobeStock
अगर कोहरा अत्यधिक घना हो गया है और आपको आगे कुछ ज्यादा दिखाई नहीं दे रहा है। इस स्थिति में वाहन को सड़क के किनारे सुरक्षित स्थान पर रोक लें और कोहरे के छटने का इंतजार करें। अनावश्यक जोखिम लेने से बचें और अपने साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा को भी प्राथमिकता दें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।